16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार शुरू करने जा रही गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना, जानें उद्देश्य और किन दस्तावेजों की है जरूरत

15 नवंबर 2022 को हमारा झारखंड 22 साल का होने जा रहा है. इस दिन सरकार कई योजनाएं की सौगात दे सकती है. जानकारों की मानें तो इस दिन सरकार गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना भी शुरू करने जा रही है.

15 नवंबर 2022 को हमारा झारखंड 22 साल का होने जा रहा है. इस दिन सरकार कई योजनाएं की सौगात दे सकती है. जानकारों की मानें तो इस दिन सरकार गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना भी शुरू करने जा रही है. इस योजना के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके तहत लाभुकों को बैंकों के ब्याज की रकम अदा नहीं करनी होगी. आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 26 करोड़ 13 लाख रुपए शिक्षा के लिए प्रावधान किये गये हैं.

क्या है इसका उद्देश्य

सरकार की इस योजना उद्देश्य छात्रों को उच्चतर शिक्षा में मदद करना और दूसरों पर निर्भरता को खत्म करना है. कई बार ऐसे देखा जाता है कि कई छात्र आर्थिक समस्याओं के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. ऐसे मामले भी कई बार देखने को मिलता है कि छात्र बैंक के पास लोन लेने तो जाते हैं लेकिन किसी कारणवश उनका लोन अप्रूव नहीं हो पाता है. इसके अलावा ये योजना राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ायेगा.

किन दस्तावेजों की है जरूरत

आवेदक को झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है. आवेदन करते समय आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी है. साथ ही साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी संलग्न करना जरूरी है. आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपके द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी सही है.

प बंगाल सरकार शुरू कर चुकी है ऐसी योजना

पं बंगाल सरकार ने इस योजना की शुरूआत पहले ही कर चुकी है. जिसके तहत छात्र को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है, बर्शते उन्होंने प बंगाल में 10 साल तक निवास किया है. यह योजना भारत या विदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे लोगों को दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें