Jharkhand News : झारखंड में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए है. वहीं चुनाव खत्म होने के बाद बड़कागांव से पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने हिंसा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके आवास में नवनिर्वाचित विधायक रौशन चौधरी के समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर शीशा तोड़ा है.
अंबा प्रसाद ने बीजेपी विधायक रौशन चौधरी पर लगाया आरोप
अंबा प्रसाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लिखा कि अभी कल ही चुनाव के नतीजे आए हैं और आज नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दंबगई का प्रदर्शन किया. उन्होंने पूछा कि ऐसी कौन सी व्यक्तिगत दुश्मनी है आपको मुझसे. जनता ने आपको सेवा करने के लिए चुना है न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए. उन्होंने प्रशासन ने मांग की कि उन्हें न्याय मिले.
बड़कागांव से हारी अंबा
बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस ने अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया था. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी रौशन चौधरी ने 31,393 वोट से मात दी. अंबा को कुल 93075 वोट मिले. 2019 के विधानसभा में अंबा ने बड़कागांव से जीत दर्ज की थी और पहली बार विधायक बनी.