13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरों की यातायात व्यवस्था सुधारने की तैयारी में झारखंड सरकार, सभी जिलों का होगा सर्वे

रांची, जमशेदपुर, बोकारो, देवघर और धनबाद समेत सभी जिला मुख्यालयों में यातायात की स्थिति व सड़कों पर रिपोर्ट तैयार करायी जा रही है. इसके लिए राज्य में अभियंताओं की स्पेशल टीम लगायी गया है.

Traffic System Survey In Jharkhand, Ranchi News रांची : राज्य के सभी शहरों में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सर्वे किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग द्वारा रांची, जमशेदपुर, बोकारो, देवघर और धनबाद समेत सभी जिला मुख्यालयों में यातायात की स्थिति व सड़कों पर रिपोर्ट तैयार करायी जा रही है. इसके लिए अभियंताओं की टीम लगायी गयी है.

पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार कहते हैं कि इंजीनियरों की टीम को शहरों में यातायात और उसके लिए आधारभूत संरचना से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही यातायात को दुरुस्त करने के लिए उपाय सुझाने को भी कहा गया है. श्री कुमार ने कहा कि शहरों में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए फ्लाइओवर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण की योजना तैयार की जा रही है. जरूरत के मुताबिक सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा.

साथ ही आवश्यकतानुसार फ्लाइओवर निर्माण भी कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि इंजीनियरों से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रांची और धनबाद समेत कई शहरों में नये फ्लाइओवर बनाने की योजना पर काम किया जा सकता है. अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री को इससे अवगत कराते हुए दिशा-निर्देश प्राप्त किया जायेगा. वहीं, मध्यम और छोटे शहरों में सड़कों का चौड़ीकरण कर यातायात को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें