16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : सरकार अबुआ आवास पर जारी करे श्वेत पत्र, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

बीजेपी नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है, पत्र में अमर बाउरी ने सीएम से अबुआ आवास पर श्वेत पत्र लाने की मांग की है.

Jharkhand News : नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अबुआ आवास योजना पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. कहा है कि हेमंत सरकार ने तीन कमरों वाला सुविधायुक्त पक्का मकान देने का वादा किया था. चार साल बीत जाने के बाद सरकार ने अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है. सरकार इसे महत्वाकांक्षी योजना बता रही है.

23 जनवरी को खूंटी में हेमंत ने की थी योजना की शुरुआत

अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन के पत्र में लिखा कि 23 जनवरी को खूंटी जिले के तोरपा से इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा था कि यह पहला ऐसा ऐतिहासिक अवसर है. बाद में अलग- अलग जगहों पर बड़े- बड़े सरकारी समारोह कर और प्रचार- प्रसार में बताया गया है कि चार साल में बीस लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

अबुआ आवास में अफसरों की चलती है मर्जी

अबुआ आवास योजना के लाभुकों के चयन से लेकर स्वीकृति, राशि आवंटन आदि प्रक्रियाओं को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं. अब अबुआ आवास बाबुओं की मर्जी बन गयी है. सरकार को यह बताना चाहिए कि वित्तीय वर्ष 2023 और 2024-25 में राज्य के किन जिलों और वहां के प्रखंडों में कितने आवास की स्वीकृति दी गयी है. लाभुकों के खाते में किस्तवार कितनी राशि भेजी गयी है. अब तक कितने आवास पर निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. लाभुकों के चयन को लेकर मानदंड क्या हैं इसे सार्वजनिक किया जाए.

Also Read : NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में CBI ने धनबाद से दो और को किया अरेस्ट, तालाब से दर्जनभर मोबाइल जब्त

श्वेत पत्र में बताया जाए कितनी पारदर्शिता बरती गई

अमर बाउरी ने कहा कि श्वेत पत्र के माध्यम से सरकार यह जानकारी दे कि योजना में कितनी पारदर्शिता बरती गई है और कितना लक्ष्य हासिल किया गया है. श्वेत पत्र में यह भी बताया जाए कि लाभुकों की परेशानी दूर करने के लिए कौन से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने की सरकार से मांग, घुसपैठ पर लगाए रोक, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें