17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के पिता का निधन

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस थे जगन्नाध राव

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के पिता व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस एम जगन्नाध राव का आकस्मिक निधन हो गया. उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली. वह 88 वर्ष के थे. जस्टिस एम जगन्नाध राव का जन्म दो दिसंबर 1935 को हुआ था. 25 जुलाई 1960 को बार काउंसिल ऑफ हैदराबाद में एडवोकेट के रूप में नामांकित हुए थे. 29 सितंबर 1982 को उन्हें आंध्र प्रदेश हाइकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया था. दो माह के बाद वे स्थायी न्यायाधीश बन गये तथा आठ अगस्त 1991 को उन्हें केरल हाइकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया. 12 अप्रैल 1994 को उन्हें दिल्ली हाइकोर्ट स्थानांतरित किया गया. वर्ष 1997 तक उन्होंने चीफ जस्टिस के रूप में कार्य किया. 21 मार्च 1997 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्ति किया गया. एक दिसंबर 2000 को जस्टिस एम जगन्नाध राव सेवानिवृत्त हुए. उधर, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस एम जगन्नाध राव के निधन से न्याय जगत में शोक की लहर है. उनके निधन पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के धीरज कुमार ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें