// // jharkhand missing girls found after strict stance of court
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद एक्शन में आयी पुलिस, 16 नाबालिग बरामद, 7 गिरफ्तार,

झारखंड हाईकोर्ट में पुलिस की ओर से शपथ पत्र दायर किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक की ओर से बताया गया कि लापता लड़की को बरामद कर लिया गया है.

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के कड़े रुख के बाद लापता लड़की के अलावा तस्करी की शिकार झारखंड राज्य की 15 लड़कियों और 1 लड़के को लातेहार पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान झारखंड हाइकोर्ट को दी गयी. मामले की सुनवाई जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद व जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ में हुई. खंडपीठ ने जिला प्रशासन और जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) को बरामद लड़कियों का सभी प्रकार का पुनर्वास सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

खंडपीठ ने एसपी लातेहार के नेतृत्व में एसआइटी के काम की सराहना करते हुए एसपी लातेहार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि एसआइटी अन्य लापता पीड़ित बच्चों का पता लगाना जारी रखे. खंडपीठ ने बच्चों को ट्रैफिकिंग से बचाने और उनके शीघ्र व पूर्ण पुनर्वास का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई के दौरान लातेहार के पुलिस अधीक्षक व मामले के अनुसंधानकर्ता सशरीर उपस्थित थे.

Also Read: खनन घोटाले के आरोपी सुनील यादव और पांच दिनों की रिमांड पर, झारखंड हाईकोर्ट ने दिया आदेश

इससे पूर्व पुलिस की ओर से शपथ पत्र दायर किया गया. पुलिस अधीक्षक की ओर से बताया गया कि लापता लड़की को बरामद कर लिया गया है. शपथ पत्र में यह भी कहा गया कि झारखंड राज्य की अन्य 15 लड़कियां और 1 लड़का जो तस्करी की शिकार थीं, उन्हें भी बरामद कर लिया गया है. पिछली सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने इस तथ्य पर ध्यान दिया था कि पीड़ित लड़की अब भी लापता है. खंडपीठ ने लातेहार पुलिस को लापता लड़की की हर हाल में बरामदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें