लाइव अपडेट
आज बंद रहेंगी शराब की दुकानें
होली के अवसर पर 25 मार्च (सोमवार) को रांची में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. सहायक उत्पाद आयुक्त ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.पत्र में कहा गया है कि 25 मार्च को किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री एवं आपूर्ति करना प्रतिबंधित रहेगा.
जली होलिका, आज और कल बरसेंगे रंग
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में रविवार को होलिका दहन परंपरागत तरीके से मनाया गया. रविवार को सुबह 9.24 बजे के बाद से पूर्णिमा लग गया, जो सोमवार को दिन के 11.31 बजे तक रहेगा. इस दिन उदयाकाल में पूर्णिमा मिलने के कारण पूरे दिन पूर्णिमा का मान्य रहेगा. इस कारण विद्वानों के अनुसार, होली मंगलवार को मनाना शास्त्रसम्मत बताया गया है. वहीं सरकार ने अपने कार्यालयों में होली की छुट्टी सोमवार को ही घोषित कर रखी है. इस कारण बहुसंख्य लोग सोमवार को ही होली मनायेंगे. इस तरह इस बार सोमवार और मंगलवार दोनों दिन लोग होली का आनंद लेंगे. इधर, राजधानी रांची में रविवार को भी जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
सेन्हा के बरही में ढेला मार होली आज
सेन्हा: प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत अन्तर्गत बरही ग्राम में रंगों का पर्व होली के मौके पर पारंपरिक ढेला मार होली का आयोजन आज किया जायेगा. इस बार होली का त्योहार मंगलवार को मनाया जायेगा, परंतु बरही में सोमवार को ढेला मार होली का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बरही ग्राम में सदियों से ढेला मार होली का परम्परा है. वहीं पूर्व जिप सदस्य रामलखन प्रसाद ने बताया कि बरही ग्राम में ढेला मार होली का आयोजन सैकड़ो वर्षो से आयोजित होते आ रहा है. यह प्रखंड व जिला ही नहीं, राज्य के लिये एक अनूठा कार्यक्रम है.नहोली के पावन अवसर पर गांव में सभी घरों में रिश्तेदार लोग ढेला मार होली का लुत्फ उठाने के लिये मेहमान आते हैं.