रांची. झारखंड की जूनियर बालिका अंडर-17 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना में आयोजित अंडर-17 जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में उप विजेता बनी थी. शुक्रवार को पूरी टीम रांची पहुंची, रांची रेलवे स्टेशन पर झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन और आशा की ओर से उनका शानदार स्वागत किया गया. झारखंड की टीम ने अपने पहले मैच में बिहार को तीन गोल से हराया था, इसके बाद दूसरे मैच में हिमाचल प्रदेश को 25-0 से बड़े अंतर से पराजित किया था. वहीं सात अगस्त को तीसरे मैच में आंध्रप्रदेश को 3-0 से हराया. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को एक गोल से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. हालांकि इसके बाद 20 अगस्त को हुए फाइनल मुकाबले में झारखंड टीम मणिपुर से दो गोल से हार कर उप विजेता बनी. इस अवसर पर जेएफए के आशीष बोस सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है