22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: करमा में कुंवारी कन्याएं ही क्यों उठाती हैं जावा, कोख से जुड़ा है रहस्य

करमा पर्व में जावा उठाने की परंपरा के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि जावा उठाने के पीछे गूढ़ रहस्य छिपा है, यह रहस्य कोख से जुड़ा है. जिसकी शिक्षा कुंवारी कन्याओं को सांकेतिक रूप में दी जाती हैं.

Undefined
Photos: करमा में कुंवारी कन्याएं ही क्यों उठाती हैं जावा, कोख से जुड़ा है रहस्य 6

करमा पूजा में जावा उठाने की परंपरा बेहद खास है, लेकिन कुंवारी लड़कियां ही करमा में जावा उठा सकती हैं. इसके पीछे भी एक गूढ़ रहस्य छुपा है. यह रहस्य कोख से जुड़ा है.

Undefined
Photos: करमा में कुंवारी कन्याएं ही क्यों उठाती हैं जावा, कोख से जुड़ा है रहस्य 7

दरअसल, जावा डाली में हम बीजों बोने की प्रथा है. बीज, जो कि सृष्टि का आधार हैं. जैव जगत की निरंतरता के लिए बीज और वीर्य की अनिवार्यता स्वयं सिद्ध है. इसी सार्वभौमिक, सार्वकालिक शाश्वत सत्य को करमा में जावा डाली के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है.

Undefined
Photos: करमा में कुंवारी कन्याएं ही क्यों उठाती हैं जावा, कोख से जुड़ा है रहस्य 8

कहते हैं कि कन्याएं धरतीस्वरूपा हैं. जिस तरह धरती में बीज धारण करने की क्षमता होती है, उसी तरह वीर्य धारण कर सृष्टि को आगे बढ़ाने का सामर्थ्य नारी में है. इस सत्य को सांकेतिक तौर पर कन्याओं को बताया जाता है. करमा जावा डाली इसी सत्य का प्रतीक है. 

Undefined
Photos: करमा में कुंवारी कन्याएं ही क्यों उठाती हैं जावा, कोख से जुड़ा है रहस्य 9

मालूम हो कि करमा जावा डाली में अधिकतम नौ प्रकार के बीजों को बोने का विधान है. जावा डाली में समस्त बीजों को बोया जाती है. बीजों में निहित शक्ति और उसकी महिमा का वंदन किया जाता है.

Undefined
Photos: करमा में कुंवारी कन्याएं ही क्यों उठाती हैं जावा, कोख से जुड़ा है रहस्य 10

करम पर्व में जब युवतियां करम गीत गाते हुए जावा के इर्द गिर्द पारंपरिक नृत्य करती हैं तो वह लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है. गांवों में बच्चियों के साथ महिलाएं भी करम पर्व का खूब आनंद लेती हैं.

Also Read: आज रे करम गोसाईं घरे दुआरे रे…इन गीतों से गूंज रहा झारखंड, खोरठा के ये गीत काफी प्रचलित, जानें इसके अर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें