22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की फिर ईडी की विशेष अदालत में पेशी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जा रहा है. जमीन घोटाला मामले में ईडी ने उन्हें 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था.

Hemant Soren in ED Court|झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार (7 फरवरी) को फिर ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. 3 फरवरी को उनको 5 दिन की ईडी की रिमांड में भेजा गया था. रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रही है. इसलिए उन्हें एक बार फिर पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हेमंत की याचिका पर 9 को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करेगा ईडी

हेमंत सोरेन को सात से आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद 31 जनवरी की रात को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी को हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. इस पर 12 फरवरी को सुनवाई की तारीख तय की गई है. इससे पहले ईडी को 9 फरवरी को कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना है.

Also Read: हेमंत सोरेन की ईडी कोर्ट में पेशी आज, शादी की सालगिरह पर मिलने पहुंचीं पत्नी कल्पना सोरेन, किया इमोशनल पोस्ट

जमीन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत को किया गिरफ्तार

बता दें कि रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया. हालांकि, हेमंत सोरेन और उनके वकील कपिल सिब्बल का दावा है कि उनके खिलाफ कोई केस बनता ही नहीं है. उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. फिर भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों पर हेमंत ने बोला था हमला

हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा में विश्वासमत पर बहस के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स पर जमकर हमला बोला था और गंभीर आरोप भी लगाए थे. उन्होंने सदन में कहा था कि अगर उनके नाम पर कोई जमीन है, तो उसके सबूत ईडी पेश करे, वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. झारखंड भी छोड़ देंगे.

Also Read: शादी की सालगिरह पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का देखें खालिस पंजाबन लुक

बाबूलाल मरांडी का आरोप- हेमंत सोरेन ने बनाई बेनामी संपत्ति

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जो सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री भी रहे हैं, ने कहा कि हेमंत सोरेन ने बेनामी संपत्ति बनाई है. बेनामी संपत्ति बनाना बहुत बड़ा अपराध है.

आज है हेमंत सोरेन की शादी की सालिगरह, कल्पना ने किया है इमोशनल पोस्ट

7 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की शादी की सालिगरह भी है. शादी की सालगिरह पर उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने सुबह-सुबह एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर डाला है. इसमें उन्होंने कहा है कि वह झारखंड के वीर योद्धा की पत्नी हैं. उनके पति इस वक्त अपने परिवार के साथ नहीं हैं. लेकिन, वह इमोशनल नहीं होंगीं. उनके पति सभी षड्यंत्रों को पराजित करेंगे और विजेता बनकर लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें