रांची : झारखंड में इस माह 5 दिन शराब की दुकान बंद रहेगी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संबंधित जिलों में ड्राई डे घोषित किया गया है. इन दिनों में शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. सभी जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए ये निर्णय लिया है. आम नागरिकों से सहयोग करने की अपील की गयी है.
किस किस दिन बंद रहेगी शराब की दुकान
विधानसभा चुनाव के देखते हुए 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेगी. रांची जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 11 नवंबर की शाम 5 बजे से 13 नवंबर की शाम 5 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेगी. जबकि 18 नवंबर की शाम 5 बजे से 20 नवंबर की शाम 5 बजे तक 38 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेगी. इसके अलावा मतगणना के दिन भी यानी कि 23 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेगी.
43 सीटों के लिए प्रथम चरण में होना है मतदान
झारखंड विधानसभा के लिए 43 सीटों पर होनेवाले प्रथम चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है. इसके लिए चल रहा प्रचार अभियान सोमवार (11 नवंबर) की शाम को थम जायेगा. शाम 5 बजे के बाद से सभा, जुलूस या लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा. प्रत्याशियों को केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क की अनुमति होगी. वहीं, 20 नवंबर को होनेवाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार जारी रहेगा. चुनाव आयोग ने प्रचार की समाप्ति के साथ चुनाव कार्य को लेकर संबंधित विधानसभा में मौजूद राजनीतिक व्यक्ति (जो वहां के वोटर नहीं हैं) को वहां से जाने का निर्देश दिया है.
Also Read: Jharkhand Election 2024: कांके में जनता ने पार्टी विशेष पर जताया भरोसा, इस बार मुकाबला है बेहद कड़ा