रांची : झारखंड में भाजपा को इंडिया गठबंधन की तरफ से लगातार झटका मिल रहा है. अब खबर है कि बीजेपी के एक और दिग्गज नेता गिरिनाथ सिंह ने पार्टी छोड़कर राजद का दामन थाम लिया है. मंगलवार को पटना स्थित राजद कार्यलय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह और महासचिव भोला प्रसाद यादव ने उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने लालू यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इसके बाद से ही चर्चा थी कि वह फिर घर वापसी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी उन्हें चतरा से प्रत्याशी बना सकती है.
घर वापसी से पार्टी को मिलेगी मजबूती
इस मौके पर झारखंड राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि उनकी घर वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी. वह संयुक्त बिहार में मंत्री और झारखंड राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. गिरिनाथ के दोबारा राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ने पर पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ,भोला प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव,प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव,मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, सहित अन्य कई नेताओं खुशी जतायी और उन्हें बधाई दी है.
Also Read: झारखंड की 98 फीसदी महिलाएं नहीं बचा पाती जमानत, 25 विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों से ज्यादा हैं मतदाता
कौन हैं गिरिनाथ सिंह
गिरिनाथ सिंह की गिनती झारखंड के दिग्गज नेताओं में होती है. वह राजद के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2019 से पहले तक वे राजद में ही थे लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा. सूत्रों की मानें तो पार्टी उन्हें चतरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है. अगर ऐसा होता है तो उनका सीधा मुकाबला भाजपा के कालीचरण सिंह के साथ होगा. भाजपा ने उन्हें पूर्व सांसद सुनील सिंह का टिकट काट कर अपना उम्मीदवार बनाया है.