15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए बुलायी गयी है बैठक, प्रेस वार्ता में बोले सुदेश महतो और बाबूलाल मरांडी

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बैठक लोकसभा चुनाव में जिला और प्रखंड स्तर पर समन्वय स्थापित करने के लिए बुलाई गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 14 में से 12 सीटें जीती थी.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर झारखंड के एनडीए फोल्डर ने मंगलवार को रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक बुलायी. बैठक के बीच में संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस मौके पर सबसे पहले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह बैठक राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए बुलायी गई है. देश भर में पीएम मोदी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है. इसी तरह झारखंड में भी हम 14 की 14 सीटें जीतने का लक्ष्य तय कर रखा है. इसके लिए जरूरी है कि हम दलीय आधार पर जनता से कब और किस तरह से संवाद स्थापित करें, इसे सुनिश्चित करना होगा.

क्या कहा बाबूलाल मरांडी ने

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बैठक लोकसभा चुनाव में जिला और प्रखंड स्तर पर समन्वय स्थापित करने के लिए बुलाई गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 14 में से 12 सीटें जीती थी. लेकिन इस बार एनडीए गठबंधन ने 14 की 14 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी के संकल्प अबकी बार 400 पार के लक्ष्य में हम उन्हें राज्य की सभी 14 सीट जीतकर तोहफा देंगे. वहीं, कई वरिष्ठ सांसदों के टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के साथ हैं. किसी की कोई नाराजगी नहीं है.

Also Read: झारखंड में बीजेपी को लगा एक और बड़ा झटका, गिरिनाथ सिंह ने छोड़ा पार्टी का दामन

प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी बोले- देश को भ्रष्टाचारियों से बचाना हमारा लक्ष्य

वहीं, प्रदेश प्रभारी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव हम स्थानीय मुद्दे पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दे पर लड़ रहे हैं. भ्रष्टाचार हमारा मुद्दा है और हमेशा रहेगा. देश को भ्रष्टाचारियों से बचाना और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना ही हमारा लक्ष्य है. जब विधानसभा का चुनाव आएगा तब हम स्थानीय मुद्दों पर लड़ेंगे. लेकिन हम विकसित भारत के संकल्प के साथ चल रहे हैं. हमारा लक्ष्य है अबकी बार 400 पार का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें