रांची : रांची लोकसभा सीट पर जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर शामिल हुए. जहां उन्होंने वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा आप सभी पूरे साल संगठन में रहकर पार्टी को मजबूती देने का काम करते हैं. बीते साल में जनता केंद्र सरकार के कार्यों से त्रस्त है. आप सब लोग जनता के बीच रहकर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि उन संघर्षों का परिणाम बूथ से जीत के रूप में निकले.
गुलाम अहमद मीर ने आगे कहा कि बीते पांच सालों में संगठन का निर्माण प्रखंड और बूथ स्तर पर किया गय. आज हमें जरूरत है तो बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बेहतर समन्वय बनाने का. ताकि चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी एवं बूथ एजेंट के बीच सीधा संवाद हो. ये काम अभी से लेकर मतदान के दिन तक लगातार जारी रहे. वोटिंग के दिन जरूरी है कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता अपने बूथ के मतदाताओं से निरंतर संपर्क करते रहें. ताकि भाजपा द्वारा चुनाव की धारा को मोड़ने का यदि कोई भी गैर संवैधानिक कार्य किया जाता है तो आम लोगों को उससे सावधान किया जा सके.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पार्टी किसी एक को ही उम्मीदवार बनाती है. लेकिन चुनाव संगठन का हर कार्यकर्ता अपने-अपने मुहल्ले, वार्ड और प्रखंडों में लड़ता है. ताकि पार्टी की जीत हो सके. 10 वर्षों के कुशासन से निकलने का यह सुनहरा अवसर है और हमें इसे किसी भी हाल में जाया नहीं होने देना है.
राहुल गांधी के विश्वास पर उतरना है खरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में हमें राहुल गांधी के विश्वास पर खरा उतरना है. उन्होंने जनता की समस्याओं के तह तक पहुंचने के लिए पूरे भारत का पैदल भ्रमण किया है और समस्याओं को खत्म करने हेतु आवश्यक कार्ययोजना को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया गया है. आज प्रधानमंत्री मोदी रोज नये शिगूफे छोड़ रहे हैं ताकि लोग भटक जाएं. मंगलसूत्र, आभूषण, मुसलमान, मटन, भैंस के बाद चुनाव में पाकिस्तान की इंट्री कराई जा रही है ताकि वोटो का ध्रुवीकरण किया जा सके. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की जलेश्वर महतो सुबोध कांत सहाय अनादि बार्मो ,राकेश सिन्हा सतीश पौल मुंजनी, अमूल नीरज खलखो, गजेन्द्र सिंह,और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी माननीय गुलाम अहमद मीर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.