15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए ये दस्तावेज साथ लेकर जाएं, इस तारीख से खटाखट मिलने लगेंगे पैसे

मुख्यमंत्री मांइयां सम्मान योजना का लाभ 21 से 50 साल तक की वैसे महिलाओं को दिया जाएगा जो हरा या पीला राशन कार्डधारी है. इसके लिए राज्य की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है.

रांची : झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदकों से आवेदन फॉर्म लेना शुरू कर दिया गया है. सभी जिलों के पंचायत भवन में शिविर लगाकर आवेदन जमा लिया जा रहा है. जो भी लाभुक इसका लाभ लेना चाहते हैं वे 10 अगस्त तक अपना आवेदन दे सकते हैं. चयनित लाभुकों को हर साल 12 हजार रुपये की सहयोग राशि दी जाएगी. सरकार ने भी इस महत्वाकांक्षी योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने को कहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि इसका लाभ कौन कौन ले सकता है और किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है. आज हम इन सारी चीजों की आपको जानकारी देंगे.

21 से 50 साल तक की महिलाओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री मांइयां सम्मान योजना का लाभ 21 से 50 साल तक की वैसे महिलाओं को दिया जाएगा जो हरा या पीला राशन कार्डधारी है. इसके लिए राज्य की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. इसके तहत चयनित लाभुकों को हर माह 1 हजार रुपये मिलेंगे. हर महीने के 15 तारीख तक ये राशि महिलाओं के सिंगल लिंक्ड बैंक खाते में जमा हो जाएगी.

कैंप में ये दस्तावेज साथ लेकर जाएं

आवेदकों को अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड की छाया प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. 10 से 15 अगस्त तक इन आवेदनों की जांच होगी. संभावना जतायी जा रही है कि 16 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी द्वारा ये राशि सीधे लाभुकों के खाते में भेज कर योजना की शुरुआत की जाएगी. बता दें कि ये फॉर्म आप विभागीय वेबसाइट jharkhand.gov/wcd पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

आवेदिका के बैंक खाते की आधार सीडिंग जरूरी

योजना का लाभ के लिए प्रत्येक आवेदिका के बैंक खाते की आधार सीडिंग कराना आवश्यक है, ताकि आर्थिक सहायता राशि के भुगतान में कोई बाधा न हो. सभी उपायुक्तों ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक शिविर में कम-से-कम एक बैंक के प्रतिनिधि आधार सीडिंग फॉर्म के साथ उपलब्ध रहे. ताकी लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हों.

Also Read: झारखंड के 16 इंजीनियरिंग कॉलेजों में बढ़ी 460 सीटें, सबसे अधिक BIT सिंदरी में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें