रांची : झारखंड में भाकपा माओवादी के नक्सलियों का खूनी क्रांति सप्ताह शुरू हो गया है. यह सप्ताह 15 नवंबर तक मनाया जायेगा. वहीं नक्सली 16 से 22 नवंबर तक दमन विरोधी सप्ताह और 24 से 30 नवंबर तक शहीद सप्ताह मनायेंगे. इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने नक्सली खतरे के मद्देनजर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. इसके अलावा जवानों की सुरक्षा के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी किया गया है.
जवानों की सुरक्षा के लिए विशेष एडवाइजरी जारी
नक्सली घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को जिम्मेवारी दी गयी है. अभियान में कोबरा और झारखंड जगुआर के जवान और अफसरों को भी लगाया गया है. जवानों की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से एडवाइजरी भी जारी किया गया है. इसके अनुसार क्राइम कंट्रोल या विधि-व्यवस्था के अलावा फोर्स के अन्य स्थानों पर मूवमेंट करने से पहले पुलिस मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी. संबंधित जिलों के एसपी को अपने रेंज डीआइजी से अनुमति लेकर ही क्राइम कंट्रोल और विधि-व्यवस्था की ड्यूटी के लिए फोर्स काे मूवमेंट करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा भी सुरक्षा को लेकर अन्य निर्देश दिये गये हैं.
Also Read: चंदनकियारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा – एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे