Jharkhand News: झारखंड में उद्योगों की स्थापना और निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा है कि राज्य में उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को बेहतर माहौल देना जरूरी है. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सोमवार को हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम को ज्यादा कारगर और पारदर्शी बनाएं. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह कोलकाता में संपन्न हुई बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस 2025) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उद्योगपतियों के साथ बैठक के बाद झारखंड को 28,306 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.
28 हजार करोड़ के निवेश से 17823 लोगों को मिलेगा रोजगार
मुख्य सचिव ने कहा कि निवेशक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्पादन इकाई लगाने के इच्छुक हैं. इनमें से कुछ के प्रस्ताव स्वीकृत भी किये जा चुके हैं. इन प्रस्तावों से झारखंड में परोक्ष और अपरोक्ष रूप से 17,823 लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्य सचिव ने उद्योग निदेशालय को राज्य में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को बेहतर माहौल देने का निर्देश दिया है.
सिंगल विंडो सिस्टम को कारगर और पारदर्शी बनाने पर जोर
मुख्य सचिव ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम को ज्यादा कारगर और पारदर्शी बनाकर हम झारखंड में जहां नये उद्योगों को आकर्षित कर सकते हैं, वहीं पहले से चल रहे उद्योगों को नयी ऊर्जा भी दे सकते हैं. उद्योग निदेशालय को अपनी क्षमता में वृद्धि करने और कमियों को दूर करने की जरूरत है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संसाधन आधारित उद्योगों पर फोकस करे उद्योग निदेशालय – सीएस
मुख्य सचिव ने झारखंड के संसाधन आधारित उद्योगों पर फोकस करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि देश के 80 प्रतिशत तसर का उत्पादन करने वाला झारखंड आज भी ज्यादातर ककून बेच रहा है, जबकि राज्य में ही ककून का वैल्यू एडीशन करके उसे ऊंची कीमत पर बेचा जा सकता है. उन्होंने विजन के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ने पर जोर दिया.
इन कंपनियों से मिला है निवेश का प्रस्ताव
झारखंड में सबसे अधिक 8,485 करोड़ रुपए का स्टील और पावर प्लांट सरायकेला के नीमडीह में लगाने का प्रस्ताव एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर से मिला है. वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने चाकुलिया में रेलगाड़ी का चक्का और वंदे भारत के डिब्बे बनाने के लिए 3967.84 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव झारखंड सरकार को दिया है. इसी तरह लक्ष्मी मेटालिक्स लिमिटेड ने स्टील और पावर प्लांट के लिए 3800 करोड़, सुप्रीम मेटल्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने स्टील उत्पादन के लिए 2976 करोड़, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 1270 करोड़, जय सस्पेंशन लिमिटेड ने 250 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने 500 करोड़, गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड ने 1050 करोड़, रामकृष्णा फॉर्जिंग लिमिटेड ने 173.44 और 139.58 करोड़, एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड ने चतरा में 1600 करोड़ और हजारीबाग में 2800 करोड़, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1070 करोड़ और स्कीकॉर्प मार्केटिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड ने जूते बनाने वाले कपड़े के उत्पादन के लिए 225 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है.
इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही बस पलामू में पलटी, 2 दर्जन यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर
10 फरवरी 2025 को कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें देखें रेट