28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कुवैत अग्निकांड में हिंदपीढ़ी के अली हुसैन की मौत, आज दिल्ली से रांची आएगा शव

झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में रहने वाल एक युवक की कुवैत अग्निकांड में मौत हो गई. मो अली हुसैन (25) का शव आज शाम दिल्ली से रांची पहुंचेगा.

कुवैत में एक इमारत में लगी आग में रांची के अली हुसैन और बोकारो के प्रवीण माधव सिंह समेत भारत के 45 लोगों की मौत हो गई थी. सभी के शव कोच्चि पहुंच गए हैं. यहां से शवों को नई दिल्ली लाया जाएगा और उसके बाद मृतकों के गृहनगर भेजा जाएगा. रांची के अली हुसैन का शव शुक्रवार (14 जून) को शाम तक रांची पहुंचेगा.

झारखंड राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को कुवैत के भारतीय दूतावास से मिली सूचना

झारखंड राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) को कुवैत में भारतीय दूतावास से यह जानकारी मिली कि झारखंड के भी एक मजदूर की इस अग्निकांड में मौत हो गई है. मो अली हुसैन रांची के हिंदपीढ़ी के नेजामनगर का रहने वाला था. उसका एक भाई ओमान में रहता है. उसके लौटने के बाद अली हुसैन का जनाजा निकलेगा और उसको मिट्टी दी जाएगी.

25 साल के मो अली हुसैन की मौत से मोहल्ले में शोक की लहर

गुरुवार (13 जून) को निजाम नगर मक्का मस्जिद के समीप रहने वाले अली हुसैन (25) की मौत की सूचना मिलते ही मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई. हालांकि, इसकी सूचना अली की मां व बहन को नहीं दी गयी. परिजनों ने बताया कि अली 24 मई को रांची से टाटा होते हुए मुंबई गया था. वह पहली बार घर से बाहर कमाने के लिए कुवैत गया था. संभवत: 27 मई को मुंबई से कुवैत पहुंचा था.

कुवैत में सेल्समैन की नौकरी करता था अली हुसैन

परिजनों ने बताया कि कुवैत में उसे सेल्समैन की नौकरी मिली थी. हर दिन रात में डेढ़ बजे के बाद परिजनों को फोन करता था. मंगलवार की रात को अली ने परिजनों के साथ रात 3:20 बजे तक बातचीत की थी. बुधवार को जब उसका फोन नहीं आया, तो परिजन परेशान हो गये. उन्होंने बार-बार उसके फोन पर कॉल किया, लेकिन एक बार भी फोन कनेक्ट नहीं हुआ. इसके बाद ह्वाट्सऐप कॉल सहित अन्य माध्यमों से उससे बातचीत करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी.

हिंदपीढ़ी के अली ने गोस्सनर कॉलेज से की थी पढ़ाई

अली हुसैन ने गोस्सनर कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई की थी. इससे पूर्व स्कूली पढ़ाई संत जॉन्स स्कूल से पूरी की थी. अली के परिवार में एक भाई और एक बहन हैं. तीन भाई-बहनों में वह दूसरे नंबर पर था. उसके बड़े भाई का नाम आदिल हुसैन और बहन का नाम नौशीन परवीन है.

गुरुवार को सुबह 10 बजे परिजनों को मिली मौत की सूचना

अली हुसैन के चाचा कमरुद्दीन ने बताया कि उन्हें गुरुवार को दिन के 10 बजे भतीजे की मौत की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि उनका साला शहजादा सऊदी में रहता है. उन्होंने कंफर्म कर बताया कि अली का इंतकाल हो गया है. कमरुद्दीन ने कहा कि इस घटना से हमलोग गमगीन हैं. समझ नहीं आ रहा कि क्या करें. घर के कई सदस्यों को अब तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

बोकारो के प्रवीण माधव सिंह की भी कुवैत में हो गई मौत

प्रवीण माधव सिंह नामक एक अन्य व्यक्ति की भी कुवैत में मौत हुई है. वह दुग्दा बोकारो के न्यू बीसीसीएल कॉलोनी के रहने वाले थे. हालांकि, उनका पूरा परिवार अभी उत्तर प्रदेश में रहता है. इसलिए प्रवीण का शव झारखंड नहीं आएगा. बता दें कि कुवैत में हुए अग्निकांड में कुल 49 लोगों की मौत हो गयी थी. 50 से अधिक लोग झुलस गए थे.

कुवैत अग्निकांड में मरने वाले 49 लोगों में 45 भारतीय

अग्निकांड में मरने वाले 49 लोगों में 45 भारतीय हैं. अन्य मृतक पाकिस्तान, फिलीपींस, मिस्र और नेपाल के हैं. बता दें कि कुवैत के मंगाफ में एक छह मंजिली इमारत में बुधवार (12 जून) को आग लग गई थी, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 45 भारतीयों की पहचान कर ली गई है.

कुवैत अग्निकांड में मृत लोगों का शव भारत पहुंचा

इस हादसे में मरने वाले सभी 45 भारतीयों के शव भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भारत लाया गया है. इस अग्निकांड में झुलसे भारतीयों को दी जाने वाली सहायता का जायजा लेने तथा मृतकों के शवों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत भेजा था.

कुवैत के विदेश मंत्री ने जताई शीघ्र जांच की प्रतिबद्धता

विदेश मंत्री ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से मुलाकात की. अल-याह्या ने भारत के विदेश मंत्री को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इसके बाद 45 शवों को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भारत लाया गया. कुवैत के विदेश मंत्री ने त्रासदी की शीघ्र जांच करने की प्रतिबद्धता भी जताई.

इसे भी पढ़ें

कुवैत में जिंदा जले शवों की पहचान मुश्किल, DNA से होगी पहचान

Kuwait fire: 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचा एयरफोर्स का विमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें