20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: पशुपालकों के लिए खुशखबरी, दूध में 1 रूपया प्रति लीटर की मिलेगी सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा इसका लाभ

Milk Production In Jharkhand : दुग्ध उत्पादकों को एक रुपये प्रति लीटर सब्सिडीसोमवार से होगी शुरूआत, झारखंड मिल्क फेडरेशन के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में भेजी जायेगी राशि.

Milk Producers In Jharkhand रांची : झारखंड के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है़ झारखंड सरकार दूध के लिए अब एक रुपये प्रति लीटर सब्सिडी देगी. यह राशि झारखंड मिल्क फेडरेशन (जेएमएफ) के माध्यम से किसानाें के खाते में भेजी जायेगी. वैसे पशुपालक, जो फेडरेशन को दूध देते हैं, उन्हें इसका फायदा मिलेगा़ सोमवार को रांची में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बादल पत्रलेख इस योजना की शुरूआत करेंगे़ जेएमएफ से झरखंड में कुल 22,000 दुग्ध किसान जुड़े हुए हैं.

हर 10 दिनों पर खाते में भेजी जायेगी यह राशि :

दुग्ध किसानों को एक रुपये प्रति लीटर सब्सिडी की राशि वर्तमान में मिल रहे मूल्य के अतिरिक्त होगा़ मकसद यह है कि अधिक-से-अधिक किसान पशुपालन से जुड़ सकें और इस ओर आकर्षित हों. वर्तमान में झारखंड में हर दिन कुल एक लाख 35,000 लीटर दूध का संग्रहण फेडरेशन के माध्यम से हो रहा है़

वर्तमान में 18 जिलों में हो रहा दूध का संग्रहण :

वर्तमान में झारखंड के कुल 18 जिलों में दूध का संग्रहण फेडरेशन के माध्यम से हो रहा है़ जल्द ही साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा और दुमका में भी दुग्ध संग्रहण का काम शुरू होगा़ इसके लिए तैयारी चल रही है़ सर्वे का काम चल रहा है़ झारखंड ऐसा पहला प्रदेश है, जहां 100 प्रतिशत राशि डिजिटल तरीके से बैंक खाते में भेजी जाती है़ किसी तरह का नकद भुगतान नहीं किया जाता है़

फेडरेशन से जुड़े दुग्ध किसानों को दूध की कीमतों के अलावा एक रुपये प्रति लीटर सब्सिडी अलग से सरकार की ओर से दी जायेगी़ पशुपालन की ओर आकर्षित करने के मकसद से ऐसा किया गया है़ सरकार का यह अच्छा कदम है, इससे अधिक-से-अधिक किसान जुड़ सकेंगे और उन्हें रोजगार मिल सकेगा़

-सुधीर कुमार सिंह, एमडी मेधा डेयरी

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें