Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रांची में टीबी के मरीजों की खोज आज मंगलवार से शुरू कर दी गयी है. इसके लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की जानकारी ले रही है. इस दौरान टीबी के लक्षण मिलने पर सैंपल लेकर उसकी जांच करायी जायेगी. इसके साथ ही चिन्हित मरीजों की दवा समय से शुरू की जायेगी. आपोक बता दें कि रांची के ग्रामीण व शहरी इलाके में कुल 34,319 घरों का सर्वे किया जाना है. रांची के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने ये जानकारी दी.
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के मरीजों को खोजने का अभियान शुरू कर दिया है. इसके लिए आज मंगलवार (21 सितंबर) से 20 अक्तूबर तक अभियान चलाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर-टू-डोर जाकर परिवार के सदस्यों की जानकारी ले रही हैं. किसी में लक्षण मिले, तो सैंपल लेकर जांच करायी जायेगी. सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
Also Read: Sudha Milk Price : झारखंड में दुर्गा पूजा से ठीक पहले महंगा हुआ सुधा दूध, ये है नयी कीमत
सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य टीबी संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों को खोज निकालना है. एसीएमओ डॉ आरएन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों की 50% जनसंख्या का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अंतर्गत कुल 34,319 घरों का सर्वे किया जायेगा. इसके साथ ही चिह्नित मरीजों की जांच कर समय पर दवा शुरू की जायेगी. प्रेसवार्ता में डायरेक्टर एनइपी श्रीपति गिरि, डीटीओ डॉ एस मंडल, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर आशीष रंजन उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra