Jharkhand News, रांची: विकास से कांटाटोली होते हुए दुर्गा सोरेन चौक (नामकुम) तक फोर लेन सड़क योजना अभी तक पूरी नहीं हुई है. सड़क अभी भी अधूरी है. कहीं पर फोर लेन हुआ है, तो कहीं पर छूटा हुआ है. कई जगहों पर काम छूटा हुआ है. यहां तक कि बिजली के पोल भी पूरी तरह शिफ्ट नहीं हुए हैं. जहां सड़क चौड़ी हुई है, वहां भी पोल नहीं हटे हैं. वहीं इस सड़क के बीच पड़ने वाले चारों पुल पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. चारों पुल ऐसे ही पड़े हैं. सड़क के साथ इन पुलों का भी चौड़ीकरण करना था. फिलहाल सड़क चौड़ी हैं और पुल संकीर्ण. इस कारण फोर लेन से आने वाले वाहनों का बोझ अचानक संकीर्ण पुलों पर पड़ रहा है, जिससे इन पुलों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. दोनों तरफ से आनेवाले वाहन इन पुलों पर फंस रहे हैं.
पाइप लाइन हटाना मुश्किल
इंजीनियरों ने कई बार इन पुलों का निरीक्षण किया है. पुल से लगे जलापूर्ति वाले मोटे पाइप को हटाने के बाबत संबंधित इंजीनियरों के साथ बैठक भी की, पर पाइप हटा कर पुल चौड़ीकरण का अब तक ठोस निर्णय नहीं हो सका है. यह कहा जा रहा है कि पाइप का जाल बिछा हुआ है. ऐसे में उसकी शिफ्टिंग बड़ी चुनौती है. इस वजह से पुलों के चौड़ीकरण में बड़ी अड़चनें आयेगी.
Also Read: Jharkhand Election 2024: 1 सीट से चुनाव लड़ रही लोजपा ने किया 3 शहरों में मेट्रो देने का वादा
आरओबी का 75 फीसदी काम बाकी, छह माह का मांगा समय
रांची के पिस्का आरओबी का काम समय पर नहीं हो सका. इस आरओबी को अक्तूबर में ही पूरा कर लेना था, लेकिन अभी तक इसकी भौतिक प्रगति मात्र 25 प्रतिशत है. यानी 75 प्रतिशत काम बाकी है. ऐसे में अब योजना को पूरा करने के लिए छह माह का अवधि विस्तार मांगा गया है. जानकारी के मुताबिक एनएचएआइ द्वारा एनएच 23 के रांची-बेड़ो मार्ग पर आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है. नगड़ी के ठीक पहले पिस्का में आरओबी बनाया जा रहा है. यह सड़क फोर लेन हो गयी है, लेकिन यहां स्थित रेलवे लाइन से गुजरना मुश्किल हो रहा था. यहां सड़क संकीर्ण है. ऐसे में फोर लेन से गाड़ियां सीधे यहां पहुंचती हैं अौर जाम लगता है. इससे निजात दिलाने के लिए यहां आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है.