15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव का ऐलान, 1 फरवरी से नामांकन, 28 को मतदान

Jharkhand Police Association Election: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है. 1 फरवरी 2025 से नामांकन शुरू हो जाएंगे. जानें कब होगी वोटिंग.

Jharkhand Police Association Election| रांची, अमन तिवारी : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव का ऐलान हो गया है. चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गई है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय झारखंड के कार्यालय महामंत्री ने रविवार (19 जनवरा 2025) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 फरवरी 2025 से चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव कराने संबंधी फैसला हुआ. मो महताब आलम ने बताया कि 19 जनवरी 2025 को रांची के लाईन टैंक रोड स्थित झारखंड पुलिस एसोसिएशन परिसर में केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें राज्य भर के विशेष आमंत्रित सदस्य, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रीय मंत्री, प्रक्षेत्रीय मंत्री और सभी शाखाओं के चुने हुए प्रतिनिधि शामिल हुए.

1 फरवरी 2025 से चुनाव की प्रक्रिया हो जाएगी शुरू

बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सातवें महाधिवेशन-सह-केंद्रीय पदाधिकारियों के चुनाव कराने का फैसला हुआ. केंद्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय और अरविंद प्रसाद यादव, महामंत्री मो महताब आलम, संयुक्त सचिव रंजन कमार और संगठन सचिव अंजनी कुमार भी उपस्थित में जो निर्णय लिया गया, उसके मुताबिक, 1 फरवरी 2025 से चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

1 मार्च 2025 को चयनित पुलिस पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, 4 फरवरी 2025 तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. 5 फरवरी 2025 को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. 27 फरवरी 2025 को महाधिवेशन होगा. 28 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे. उसी दिन मतगणना भी करा ली जाएगी. 1 मार्च 2025 को झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुने हुए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम

क्रम संख्याचुनाव का कार्यक्रमतारीख
1.नामांकन शुरू01.02.2025
2.नामांकन वापसी की अंतिम तारीख04.02.2025
3.प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन05.02.2025
4.पुलिस एसोसिएशन का महाधिवेशन27.02.2025
5.मतदान एवं मतगणना की तारीख28.02.2025
6.शपथ ग्रहण समारोह01.03.2025

इसे भी पढ़ें

IAS अफसर के 1 बेटे का 6 साल में 3 बार 3 जगह हुआ जन्म, ऐसे हुआ खुलासा, यहां देखें दस्तावेज

Aaj Ka Mausam: रांची, डाल्टेनगंज समेत कई जिलों में गिरा तापमान, जानें झारखंड का मौसम कैसा रहेगा

झारखंड से कुपोषण खत्म करने की पहल, ‘शिशु शक्ति’ खाद्य पैकेट का वितरण शुरू

19 जनवरी 2025 को आपके यहां क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें एक-एक जिले की लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें