21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन की जासूसी करने वाले स्पेशल ब्रांच के 2 सब-इंस्पेक्टर दिल्ली में पकड़ाए, हिमंता बिस्व सरमा का खुलासा

Jharkhand Politics: झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे चंपाई सोरेन की जासूसी करने के आरोप में स्पेशल ब्रांच के 2 सब-इंस्पेक्टर दिल्ली में पकड़े गए हैं.

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की लंबे समय से जासूसी कर रहे स्पेशल ब्रांच के दो 2 सब-इंस्पेक्टर को दिल्ली में पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस के सामने इन दोनों अधिकारियों ने चौंकान वाले खुलासे किए हैं. इन्होंने यह भी बताया है कि चंपाई सोरेन की जासूसी करने की जिम्मेदारी इन्हें किसने दी. झारखंड विधानसभा चुनाव के भाजपा के सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह खुलासा किया है. इसके बाद झारखंड की राजनीति में एक नया भूचाल आना तय माना जा रहा है.

झारखंड के आदिवासी नेता की हुई जासूसी – हिमंता बिस्व सरमा

हिमंता बिस्व सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि यह बेहद गंभीर मामला है. झारखंड के एक आदिवासी नेता की इस तरह से जासूसी कराना बेहद गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि इन दोनों अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि चंपाई सोरेन की लंबे अरसे से जासूसी हो रही है. इन्होंने कहा कि स्पेशल ब्रांच के आईजी प्रभात कुमार, जो एसबी के एडीजी हैं, ने उन्हें इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी.

चंपाई सोरेन जब सीएम थे, तभी होती थी उनकी जासूसी

स्पेशल ब्रांच के दोनों सब-इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि चंपाई सोरेन जब झारखंड के मुख्यमंत्री थे, तभी ये दोनों उनकी जासूसी किया करते थे. उनकी गतिविधियों को ट्रैक करते रहते थे. हालांकि, हिमंता बिस्व सरमा ने इन दोनों अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किए. उन्होंने कहा कि ये लोग कई और काम से जुड़े हैं, इसलिए उनके नाम का खुलासा करना उचित नहीं होगा.

कोलकाता के रास्ते ही दिल्ली पहुंचे दोनों एसबी के अंडरकवर एजेंट

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह पहले हिमंता बिस्व सरमा दिल्ली आए थे. तब भी इन दोनों अधिकारियों ने उनका पीछा किया था. एक बार फिर जब वह कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे, तो दोनों उनके पीछे-पीछे दिल्ली आ गए. चंपाई सोरेन के साथ आए लोगों ने दोनों को ट्रैक किया. इसके बाद दोनों को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.

स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे चंपाई

हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि चंपाई सोरेन ने कहा है कि वह इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवायेंगे. चंपाई सोरेन का कहना है कि ये दोनों कोलकाता से उसी फ्लाईट में दिल्ली आए, जिसमें वह (झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन) आए थे. यहां उसी होटल में ठहरे, जिसमें वे ठहरे थे. पहले दोनों अधिकारियों ने कहा कि वे पत्रकार हैं, लेकिन बाद में बताया कि वे झारखंड की स्पेशल ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर हैं.

आजाद भारत में कभी सीएम और कैबिनेट मंत्री की जासूसी नहीं हुई

हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि दोनों अधिकारियों की तस्वीरें मेरे पास हैं, लेकिन ये लोग कई और काम करते हैं. ये लोग नक्सल ऑपरेशन समेत कई और ऑपरेशन में लगे हैं, इसलिए उनके कवर को तोड़ना मेरे लिए उचित नहीं है. उनके फोटो भी मैं शेयर नहीं करूंगा. हिमंता ने कहा कि आजाद भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री की जासूसी कराई गई हो.

अभी भी चाणक्यपुरी थाने में हैं एसबी के दोनों अधिकारी

उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा मुद्दा है. किसी की निजता का हनन है. अभी दोनों अधिकारी दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. आगे दिल्ली पुलिस क्या करेगी, यह वो जानें, लेकिन जो भी हुआ है, वह सही नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि चाणक्यपुरी के डीसी को इसकी शिकायत की गई थी. अभी दोनों अधिकारी चाणक्यपुरी थाने में हैं.

चंपाई सोरेन का फोन भी टैप हुआ होगा – हिमंता बिस्व सरमा

असम के मुख्यमंत्री ने आशंका व्यक्त की है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, जो अभी कैबिनेट में मंत्री हैं, की जासूसी कराई गई है, तो यह भी हो सकता है कि चंपाई सोरेन के फोन भी टैप कराए गए होंगे. हिमंता ने कहा कि जब आपने 2 अधिकारियों के फाइव स्टार होटल में ठहरने की फंडिंग की, फ्लाइट में आने की फंडिंग की, तो आप समझ सकते हैं कि यह कितना बड़ा मामला हो सकता है.

हिमंता बिस्व सरमा ने ‘एक्स’ पर किया ये पोस्ट

हिमंता बिस्व सरमा ने अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा- चंपाई सोरेन जी अभी भी झारखंड राज्य के मंत्री हैं. आप सुन के हैरान होंगे कि झामुमो-कांग्रेस के लोग संविधान बचाने की बात करते हैं, लेकिन चंपाई जी जैसे वरिष्ठ आदिवासी नेता पर स्नूपिंग (Snooping) करने के लिए बड़ा षड्यंत्र भी रचते हैं. झारखंड पुलिस के कुछ अधिकारी पकड़े गये हैं.

चंपाई सोरेन की जासूसी का क्या है मामला?

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जासूसी के आरोप में स्पेशल ब्रांच के 2 अधिकारी दिल्ली में पकड़े गए हैं. इन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है. दोनों अधिकारियों ने बताया है कि चंपाई सोरेन की हर गतिविधि को ट्रैक करने के लिए उन्हें भेजा गया है.

कौन करा रहा चंपाई सोरेन की जासूसी?

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता रहे चंपाई सोरेन जब सीएम बने, उसके बाद से ही उनकी जासूसी हो रही थी. दिल्ली में पकड़े गए स्पेशल ब्रांच के 2 सब इंस्पेक्टर ने इसका खुलासा किया है. हिमंता बिस्व सरमा ने प्रेस को बताया है कि इन दोनों अधिकारियों ने कहा है कि झारखंड पुलिस के आईजी प्रभात कुमार, जो स्पेशल ब्रांच के एडीजी हैं, ने उन्हें चंपाई सोरेन की गतिविधियों की निगरानी करने को कहा था.

Also Read

Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन ने BJP से जुड़ने का खोला राज, कहा- इस वजह से ‘कमल’ के साथ जाने का मन बनाया

बाबूलाल मरांडी ने JMM को बताया बाप-बेटे की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, चंपाई सोरेन का किया BJP में स्वागत

राजनीति के बाद इंटरटेनमेंट की दुनिया में भी छाये चंपाई सोरेन, KBC में पूछा गया ये सवाल

सरायकेला में झामुमो को लगा तगड़ा झटका, चंपाई सोरेन पर चढ़ा भगवा रंग, भाजपा के साथ जाने पर कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें