24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बाबूलाल मरांडी-डॉ इरफान अंसारी आमने-सामने, मंत्री के बिगड़े बोले

Jharkhand Politics: झारखंड के संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी और डॉ इरफान अंसारी आमने-सामने हैं. पढ़ें, क्या बयानबाजी हुई है.

Jharkhand Politics: बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री इरफान अंसारी आमने-सामने आ गए. इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को चुनौती दी कि बाबूलाल एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया को दिखाएं. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकारी आंकड़े कह रहे हैं कि संताल परगना में आदिवासी घटे हैं.

प्रखंड कार्यालय में बाबूलाल मरांडी को देंगे डेटा ऑपरेटर की नौकरी

दुमका में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगली बार जब गठबंधन की सरकार बनेगी, तो उन्हें (मरांडी को) प्रखंड कार्यालय में डेटा ऑपरेटर क्लर्क की नौकरी देंगे. डॉ इरफान ने कहा कि बाबूलाल मरांडी हाल के दिनों में बांग्लादेशी घुसपैठ और संताल परगना में आदिवासियों की जनसंख्या को लेकर बहुत डेटा साझा कर रहे हैं. वह लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी दिखाएं कि संताल परगना में कहां हैं बांग्लादेशी

इरफान अंसारी ने कहा कि वाले विधानसभा चुनाव के बाद फिर हमारी सरकार बनेगी, तो बाबूलाल मरांडी व भाजपा के नेताओं को प्रखंड कार्यालय में क्लर्क की नौकरी दे देंगे. वे वहां डेटा कलेक्शन करते रहेंगे. डॉ इरफान ने मरांडी को यह भी चुनौती दी कि वह एक भी बांग्लादेशी को दिखा दें. जामताड़ा, गोड्डा, महगामा व पाकुड़ में अकलियतों की आबादी है, वे दिखायें कि कहां बांग्लादेशी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी संताल परगना और यहां के मूलवासियों को बदनाम करने में लगे हैं.

संताल परगना में अगर कोई घुसपैठिया है तो वो हैं बाबूलाल मरांडी

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या नहीं है. अगर यहां कोई घुसपैठिया है, तो वह बाबूलाल मरांडी हैं और भाजपा के कई अन्य नेता हैं. यहां बाहर से आकर आरएसएस और भाजपा के लोग घूम रहे हैं. छत्तीसगढ़ का आदमी यहां का मुख्यमंत्री बन गया. इससे बड़ी शर्मसार करनेवाली बात क्या हो सकती है. भाजपा के लोग यहां प्रयोगशाला बना रखी है, यहां उनकी दाल नहीं गलनेवाली. भाजपा हमेशा द्वेष की राजनीति की है.

मैं नहीं, सरकारी रिकॉर्ड कह रहा- संताल परगना में घटे आदिवासी

उधर, झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई यह कैसे बर्दाश्त कर सकता है कि संतालों की इतनी बड़ी जनसंख्या संताल परगना से ही विलुप्त हो जाये. भाजपा ने कोई जनगणना नहीं करायी. हर 10 साल में जनगणना होती है. जो इस मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं, वे जनगणना निकालकर देखें कि 1951 में आदिवासियों की जनसंख्या क्या थी और 2011 में क्या है?

संताल परगना की पहचान ही संतालियों से है – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस संताल परगना की पहचान ही संतालियों से है, वहीं संतालों की आबादी घट रही है. जंगल में जानवर भी विलुप्त होता है, तो पूरी दुनिया परेशान हो जाती है, उसे बचाने के लिए. यहां तो एक मानव समुदाय की आबादी घटती जा रही है. हमारी तो यही मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि संतालों की आबादी आखिर घट क्यों रही है. इस क्षेत्र में मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही है. गलत तरीके से बांग्लादेशी घुसपैठिये आ रहे हैं. उन्हें बसाया जा रहा है, ताकि सत्तारूढ़ दल का वोट बैंक बढ़े.

कार्यकर्ताओं से बोले- भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का लें संकल्प

भाजपा के जामा विधानसभा एवं शिकारीपाड़ा विधानसभा के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक दुमका परिसदन सभागार में हुई. बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन अभिनंदन सह संकल्प सभा में हर बूथों के शत-प्रतिशत कार्यकर्ता उपस्थित रहें. राज्य की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें.

Also Read

संताल परगना में जमाई पाड़ा बनाकर बांग्लादेशी जमीनों पर कर रहे कब्जा, साहिबगंज में बोले अमर बाउरी

सीएए लागू होने के बाद संताल में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई हो सकती है या नहीं : हाइकोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें