34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Politics: बीजेपी को आज मिल जाएगा विधायक दल का नेता, भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण बैठक में रहेंगे मौजूद

Jharkhand Politics: भाजपा विधायक दल की बैठक गुरुवार को होगी. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. पर्यवेक्षक के तौर पर भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण बैठक में शामिल रहेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Politics: रांची-भाजपा विधायक दल की बैठक गुरुवार को होगी. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. पार्टी नेतृत्व ने विधायक दल के नेता चयन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. केंद्रीय वन, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद डॉ के लक्ष्मण पर्यवेक्षक बनाये गये हैं. दोनों पर्यवेक्षक गुरुवार की शाम को रांची पहुंचेंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद विधायक दल के नेता का नाम घोषित कर दिया जायेगा.

बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह और राज सिन्हा रेस में


झारखंड बीजेपी को आज विधायक दल का नेता मिल जाएगा. विधायक दल की बैठक के बाद नाम की घोषणा कर दी जाएगी. भाजपा विधायक दल के नेता को लेकर मैदान में कई दावेदार हैं. विधायक दल के नेता को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक सीपी सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा का नाम जोर-शोर से चल रहा है. वहीं पार्टी अंदरखाने में यह भी चर्चा चल रही है कि भाजपा ओबीसी कार्ड खेल सकती है. इसमें कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, हटिया विधायक नवीन जायसवाल का नाम सामने आ रहा है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

सत्ता पक्ष बीजेपी पर साध रहा निशाना


भाजपा विधायक दल का नेता चयन नहीं होने पर सत्ता पक्ष लगातार भाजपा पर निशाना साध रहा है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष नहीं होने के कारण संवैधानिक पदों पर नियुक्ति नहीं हो पा रही है. इसके लिए भाजपा पूरी तरह से जिम्मेवार है. पिछले तीन माह से जानबूझ कर इस मामले को लटका कर रखा गया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel