19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीएम रघुवर दास ने बुंडू में सूर्यदेव का लिया आशीर्वाद, पेसा कानून पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची से जमशेदपुर जाने के क्रम में बुंडू पहुंचे और सूर्यमंदिर में माथा टेका. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में पेसा कानून को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा.

Jharkhand Politics: तमाड़(रांची), शुभम हल्दार-ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास रांची से जमशेदपुर जाने के क्रम में रविवार को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे बातचीत की. बुंडू आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद रघुवर दास ने बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. पत्रकारों से बातचीत में रघुवर दास ने पेसा कानून को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पांच साल तक सत्ता में रहने के बाद भी जब जनता ने दोबारा जनादेश दिया तब भी हेमंत सोरेन सरकार ने पेसा कानून लागू नहीं किया है.

भगवान सूर्य का आशीर्वाद लेने आए हैं-रघुवर दास


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वे सूर्यदेव से आशीर्वाद लेने आए हैं. वे कुछ दिनों के लिए भगवान जगन्नाथ की धरती ओडिशा में वहां के लोगों की सेवा करने गए थे. वे खुश हैं कि अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि झारखंड के लोगों की सेवा के लिए एक बार फिर से उपस्थित हैं. उन्होंने कहा बिना सूर्यदेव के आशीर्वाद और शक्ति लिए कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता है.

राज्य सरकार जल्द लागू करे पेसा कानून


पूर्व सीएम रघुवर दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड की आदिवासी जनता ने 2019 में हेमंत सोरेन को इस आशा के साथ जीत दिलायी थी कि वे पेसा कानून लागू करेंगे और ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करेंगे. बिना गांव का विकास हुए राज्य और देश का विकास नहीं हो सकता, लेकिन 5 वर्ष सत्ता में रहने के बाद जब दोबारा सत्ता मिली तो भी दो महीने बाद भी उन्होंने पेसा कानून लागू नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार से मांग करते हैं कि जल्द पेसा कानून लागू किया जाए.

ये भी पढ़ें: रघुवर दास 45 साल बाद फिर इस दिन लेंगे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता, राज्यपाल के पद से इस्तीफे की बतायी वजह

ये भी पढ़ें: Exclusive: झारखंड में वैदिक मंत्र सीख रहे आदिवासी बच्चे, शिष्टाचार की शिक्षा दे रहे जम्मू वाले बाबा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें