रांची : झारखंड कांग्रेस के विधायक दल का नेता कौन होगा, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है. पार्टी आलाकमान ने पोड़याहाट से विधायक प्रदीप यादव के नाम पर मुहर लगा दी है. इसके अलावा राजेश कच्छप को विधायक दल का उपनेता बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने विधानसभा स्पीकर रबींद्रनाथ महतो से मुलाकात कर बंद लिफाफ में इन दोनों के नाम सौंप दिया है. दूसरी तरफ झामुमो ने भी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
मथुरा प्रसाद महतो को झामुमो ने मुख्य सचेतक बनाया
कांग्रेस के साथ साथ झामुमो ने भी मुख्य सचेतक के नाम पर मुहर लगा दी है. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया है. गौरतलब है कि मथुरा प्रसाद के नाम की चर्चा कैबिनेट मंत्री के लिए भी चल रहा था. लेकिन पार्टी ने गोमिया से विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो को मंत्री बना दिया. वह हेमंत सरकार में पेयजल मंत्री बनाये गये हैं. इसके साथ साथ उनके पास मध निषेध विभाग का भी प्रभार है.
प्रदीप यादव पोड़याहाट से 6 बार के विधायक हैं
बता दें कि पोड़याहाट से विधायक प्रदीप यादव लगातार छठी बार जीत दर्ज की है. दो बार उन्होंने बीजेपी के टिकट पर विधायक बने. तो वहीं, तीन बार वे झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव जीते. साल 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की. वहीं राजेश कच्छप लगातार दो बार बार खिजरी से चुनाव जीता है. जबकि झामुमो के मथुरा महतो टुंडी विधानसभा से चार बार के विधायक हैं. वहीं, अनुप सिंह की बात करें तो वह बेरमो से विधायक हैं. साल 2020 में वे अपने पिता राजेंद्र सिंह के निधन के बाद बेरमो से उप-चुनाव लड़कर विधायक बने.