रांची : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में प्रदेश के सभी लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है. बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करते हैं. ऐसे लोगों के द्वारा मास्क और सैनिटाइजर खरीदने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. खासकर प्रवासी श्रमिकों के बारे में, जो भुखमरी की कगार पर पहुंचने के बाद अपनी जान हथेली पर रखकर अपने घर लौट आये हैं.
ऐसे ही प्रवासी श्रमिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. बैंक के इस निर्णय के तहत रांची क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सिंह ने रांची के डीडीसी अनन्य मित्तल को उनके कार्यालय में 500 मजदूरों के लिए मास्क उपलब्ध कराया.
श्री सिंह ने बताया कि बैंक की सभी शाखाओं के बैंकिंग मित्र व सीएसपी के माध्यम से लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचा रहा है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बैंक द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.