10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में किस वक्त होती है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

करीब 8.60 किमी लंबी इस सड़क को 7.30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा. वहीं, अलबर्ट एक्का चौक से डोरंडा और हिनू होते हुए बिरसा चौक तक की सड़क की राइडिंग क्वालिटी में सुधार किया जायेगा. आठ किलोमीटर लंबी इस सड़क को करीब सात करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. मौजूदा सड़क की स्थिति का आकलन कराया गया है.

Road Accident Report In Jharkhand 2021 रांची : मेन रोड और राजपथ की मरम्मत कर राइडिंग क्वालिटी में सुधार किया जायेगा. दोनों सड़कों को और मजबूत किया जायेगा. इसके लिए योजना की मंजूरी मिल गयी है. अब टेंडर जारी किया जायेगा. रातू रोड जंक्शन से हरमू रोड होते हुए एचइसी गेट (राजपथ) तक की सड़क की मरम्मत की जायेगी.

करीब 8.60 किमी लंबी इस सड़क को 7.30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा. वहीं, अलबर्ट एक्का चौक से डोरंडा और हिनू होते हुए बिरसा चौक तक की सड़क की राइडिंग क्वालिटी में सुधार किया जायेगा. आठ किलोमीटर लंबी इस सड़क को करीब सात करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. मौजूदा सड़क की स्थिति का आकलन कराया गया है. इसमें पाया गया कि सड़क की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है. राइडिंग क्वालिटी में सुधार होने से वाहनों का परिचालन ठीक से हो सकेगा. मेन रोड की मरम्मत के लिए जल्द टेंडर निकालने का निर्देश दिया गया है.

सबसे खतरनाक है राजधानी में शाम चार बजे से रात के 10 बजे तक गाड़ी चलाना

इस दौरान गाड़ी चलाने वालों की सबसे अधिक जान गयी

वर्ष 2019 में 108, वर्ष 2020 में 88 और वर्ष 2021 में मई तक 22 लोगों की हुई मौत

चार घंटे के हिसाब से हादसे में मौत का आंकड़ा

समय मौत

शाम 4 से रात 10 बजे 51

रात 8 से रात 12 बजे 46

सुबह 8 से दोपहर 12बजे 41

दोपहर 12 से शाम 4 बजे 36

सुबह 4 से सुबह 8 बजे 26

रात 12 से सुबह 4 बजे 15

(वर्ष 2019 से 30 अप्रैल 2021 तक)

प्रति एक घंटा के हिसाब से दुर्घटना में मौत का आंकड़ा

समय मौत

रात 10 से रात 12 बजे 04

रात 10 से रात 11 बजे 09

रात 9 से रात 10 बजे 18

रात 8 से रात 9 बजे 15

शाम 7 से रात 8 बजे 12

शाम 6 से शाम 7 बजे 13

शाम 5 से शाम 6 बजे 17

शाम 4 से शाम 5 बजे 09

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें