रांची : झारखंड स्टेट ओपेन यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत एसटी, एससी व ओबीसी केटेगरी के छात्र-छात्राओं को भी अब पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी. राज्य सरकार ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है. आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा इसकी स्वीकृति से संबंधित जानकारी विवि को उपलब्ध करा दी है. विवि द्वारा डॉ मनोज कुमार अगरिया को नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है. डॉ अगरिया ने बताया कि विवि को यूजर आइडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है. विवि को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप देने की श्रेणी में शामिल करने पर कुलपति डॉ टीएन साहू, रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम सिंह ने झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया है. कुलपति ने कहा कि विवि में अध्ययनरत एसटी, एससी व ओबीसी केटेगरी के गरीब छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इस बीच कल्याण विभाग द्वारा इसकी सूचना सभी परियोजना निदेशक, आइटीडीए एवं सभी जिला कल्याण पदाधिकारी को दे दी गयी है.
रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) द्वारा एमटेक (सत्र 2023-24) के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को किया जायेगा. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक विवि के प्रशासनिक भवन में होगी. परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना आधार कार्ड/वोटर आइ कार्ड के साथ उपस्थित रहना होगा. परीक्षा लिखने के लिए ब्लू/ब्लैक पेन का ही उपयोग करना है. जो विद्यार्थी आवासीय व जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं किये हैं, वे लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन नामांकन के समय उन्हें प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा. इस परीक्षा में डाटा साइंस विषय में 60 परीक्षार्थी, प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग मैनेजमेंट विषय में 20 तथा इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग विषय में 50 परीक्षार्थी होंगे.
Also Read: झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का कब होगा भुगतान, बड़ा अपडेट आया सामने
रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार (रांची) के नये जेल अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट तथा जेलर प्रमाेद कुमार शुक्रवार को योगदान दे सकते हैं. गौरतलब है कि बुधवार को गृह विभाग ने राज्य के 16 जेल अधीक्षक व जेल आइजी द्वारा छह जेलर का तबादला किया गया था. इसमें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार के जेल अधीक्षक व जेलर का तबादला भी शामिल था. पूर्व जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को सहायक जेल आइजी बनाया गया है, जबकि पूर्व जेलर मो नसीम को मेदनीनगर, पलामू सेंट्रल जेल भेजा गया है. नये जेल अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट का खूंटी उपकारा से रांची तबादला किया गया है. जबकि जेलर प्रमोद कुमार को गिरिडीह सेंट्रल जेल से रांची भेजा गया है.