22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अब कोई सरकारी घोषणा नहीं, 13 और 20 नवंबर को मतदान, 23 को रिजल्ट

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में अब कोई सरकारी घोषणा नहीं होगी. 13 नवंबर और 20 नवंबर को 2 चरणों में मतदान होगा. 23 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा.

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. अब चुनाव संपन्न होने तक राज्य सरकार द्वारा कोई भी नयी योजना शुरू नहीं की जा सकेगी.

चुनाव की घोषणा के साथ सरकारी घोषणाओं पर लगा प्रतिबंध

सरकारी घोषणाओं पर भी प्रतिबंध लग गया है. सरकारी पदाधिकारियों का तबादला नहीं किया जायेगा. कोई भी व्यक्ति, राजनीतिक दल, संगठन, उम्मीदवार या अभ्यर्थी बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित सभा, जुलूस, धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. लाउडस्पीकर का प्रयोग भी रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक वर्जित रहेगा.

18 अक्टूबर को जारी होगी पहले चरण की अधिसूचना

भारत के चुनाव आयोग ने झारखंड में चुनाव की घोषणा कर दी है. राज्य में दो चरणों में मतदान कराये जायेंगे. पहले चरण के लिए 43 विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को चुनाव कराया जायेगा. पहले चरण के लिए चुनाव की अधिसूचना 18 अक्तूबर को जारी होगी.

Read Also : अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें

सभी 81 सीटों पर 23 नवंबर को एक साथ होगी मतगणना

प्रत्याशी 25 अक्तूबर तक नामांकन कर सकेंगे. 28 अक्तूबर को स्क्रूटनी व 30 अक्तूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. जबकि, दूसरे चरण के लिए 22 अक्तूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर, स्क्रूटनी 30 अक्तूबर व नाम वापसी एक नवंबर तक होगी. सभी 81 विधानसभा सीटों की मतगणना एक साथ 23 नवंबर को होगी.

13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीट पर वोटिंग

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा व भवनाथपुर.

20 नवंबर को दूसरे चरण में 38 सीट पर मतदान

राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम

कार्यक्रमफेज- 1फेज-2
चुनाव की अधिसूचना18 अक्तूबर 202422 अक्तूबर 2024
नामांकन की अंतिम तिथि25 अक्तूबर 202429 अक्तूबर 2024
स्क्रूटनी28 अक्तूबर 202430 अक्तूबर 2024
नाम वापसी की अंतिम तिथि30 अक्तूबर 202401 नवंबर 2024
मतदान13 नवंबर 202420 नवंबर 2024
मतगणना23 नवंबर 202423 नवंबर 2024
तिथि जिसके पूर्व चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी25 नवंबर 2024

पिछले चुनावों का वोटिंग प्रतिशत

चुनाव का वर्षमतदान का प्रतिशत
201965.18 प्रतिशत
201466.42 प्रतिशत
200956.96 प्रतिशत

वोटर का गणित

पुरुष मतदाता1,31,44,236
महिला मतदाता1,28,99,019
18 से 19 साल के मतदाता11,84,150
85+उम्र के वोटर1,13,970
ओवरसीज वोटर136
मतदान के लिए बूथ29,562
कुल मतदाताओं की संख्या2.60
Election Commission of India

Also Read

Jharkhand Election 2024: झारखंड में किस विधानसभा सीट पर कितने लोग करेंगे मतदान, पूरा ब्योरा यहां देखें

झारखंड विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे ये 81 लोग, देखें 2019 में चुने गए एमएलए की पूरी लिस्ट

झारखंड विधानसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 37 सीटों के वोट का गणित

24 साल का झारखंड : अब तक हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें