Jharkhand vidhan sabhha chunav 2024, रांची, सुनील कुमार झा: राज्य गठन के बाद अब तक चार विधानसभा चुनाव हुए हैं. वर्ष 2005 से 2014 तक हुए तीन चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सीट में हर बार एक-एक सीट का इजाफा हुआ. वर्ष 2005 में झामुमो ने 49 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा था. इनमें से 17 सीटों पर जीत मिली थी. वर्ष 2009 के चुनाव में झामुमो ने 78 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतरा था, इनमें 18 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी.
वहीं, 2014 में सबसे अधिक 79 सीटों पर झामुमो ने अपना प्रत्याशी उतारा था, इनमें से 19 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी. पिछले यानी 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो 43 सीटों पर चुनाव लड़ा थी, इनमें से 30 सीटों पर जीत मिली थी. ऐसे में देखा जाये तो राज्य गठन के बाद हुए हुए चार विधानसभा चुनाव में झामुमो ने वर्ष 2019 में सबसे कम 43 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा थी, जबकि सबसे अधिक 30 सीटों पर जीत मिली थी.
वर्ष 2005 में 17 सीटों पर मिली थी जीत
वर्ष 2005 में झामुमो को 17 सीटों पर जीत मिली थी. इनमें बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, चंदनक्यारी, टुंडी, पोटका, जुगसलाई, ईचागढ़, सरायकेला, मझगांव, चक्रधरपुर व गुमला शामिल है. इनमें पांच सीट संताल परगना प्रमंडल की है.
2009 में 18 सीटों पर मिली थी जीत
वर्ष 2009 में पार्टी को 18 सीटों पर जीत मिली थी. इनमें बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, शिकारीपाड़ा, जामताड़ा, दुमका, जामा, मधुपुर, सारठ, मांडू, डुमरी, टुंडी, बहरागोड़ा, घाटशिला, सरायकेला, चाईबासा व तोरपा सीट शामिल है.
2014 में एक सीट की हुई बढ़ोतरी
वर्ष 2009 की तुलना में वर्ष 2014 के चुनाव में झामुमो की सीट में एक की बढ़ोतरी हुई. सीट की संख्या 18 से बढ़कर 19 हो गयी. पार्टी को जिन सीटों पर जीत मिली थी, उनमें बरहेट, लिट्टीपाड़ा, शिकारीपाड़ा, महेशपुर, जामा, माडू, डुमरी, गोमिया, बहरागोड़ा, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, चक्रधरपुर, खरसावां, सिल्ली, बिशुनपुर, नाला व मनोहरपुर शामिल हैं.
वर्ष 2019 में पार्टी ने रिकार्ड 30 सीट पर दर्ज की जीत
वर्ष 2019 में पार्टी को 30 सीटों पर जीत मिली थी. इनमें बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, शिकारीपाड़ा, दुमका, महेशपुर, जामा, डुमरी, बहरागोड़ा, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, चक्रधरपुर, खरसावां, बिशुनपुर, नाला, मनोहरपुर, लातेहार, सिसई, गुमला, ईचागढ़, पोटका, घाट, घाटशिला, टुंडी, तमाड़, जुगसलाई, गढ़वा, मधुपूर, गिरिडीह और गांडेय शामिल है.
झाखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें
इस वर्ष भी 43 सीटों पर लड़ रहा है मोर्चा
झामुमो इस वर्ष भी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. इनमें से एक सीट पर इंडिया गठबंधन में शामिल दल के साथ पार्टी के प्रत्याशी की फ्रेंडली फाइट है. वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो को 18.72 फीसदी वोट मिला था. वर्ष 2019 में पार्टी को 30 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि पांच सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे थे. पार्टी गोमिया, तोरपा, खूंटी, सिल्ली व रांची में दूसरे स्थान पर रही थी.