20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: झारखंड में साइक्लोन, रांची में मानसून ट्रफ, आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी

Jharkhand Weather: झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है. रांची से मानसून ट्रफ गुजर रहा है, जिसके असर से वर्षा और वज्रपात की संभावना है.

Jharkhand Weather Update: पश्चिमी झारखंड और उत्तरी ओड़िशा एवं छत्तीसगढ़ से सटे इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है. राजधानी रांची से बंगाल की खाड़ी की ओर मानसून ट्रफ गुजर रहा है. इसके असर से कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. आसमानी बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

झारखंड में सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है. विभाग ने कहा है कि झारखंड में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

सिमडेगा में हुई सबसे ज्यादा 163.2 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई. सिमडेगा में सबसे अधिक 163.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.2 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.2 मिलीमीटर रांची में दर्ज की गई.

Also Read

Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में कल भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात की भी संभावना, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश, आठ अगस्त से मॉनसून हो सकता है कमजोर

भंडरा और रायडीह में भारी बारिश

भंडरा और रायडीह में भारी बारिश हुई है. इन दोनों जगहों पर क्रमश: 70.2 मिलीमीटर और रायडीह में 65.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. वहीं, सिमडेगा और बानो में बहुत भारी वर्षा हुई. सिमडेगा में 163.2 मिलीमीटर, तो बानो में 125 मिलीमीटर वर्षा हुई.

झारखंड में 505.8 मिलीमीटर बरसा मानसून

झारखंड में अब तक 505.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह 1 जून से 8 अगस्त के बीच होने वाली सामान्य बारिश से 14 फीसदी कम है. इस अवधि के दौरान झारखंड में 590.8 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. पाकुड़ में सामान्य से 52 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि लोहरदगा में 41 फीसदी, चतरा में 40 फीसदी और देवघर में 39 फीसदी कम वर्षा हुई है.

Also Read

Jharkhand Weather Today: सावधान! झारखंड के इस जिले में गरज के साथ वर्षा और वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज और कल इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Ka Mausam: सावधान! मौसम विभाग ने एक साथ जारी किया रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: झारखंड के इन 2 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, सावधान और सतर्क रहें

Jharkhand Weather Forecast: अभी नहीं थमने वाला है बारिश का दौर, कल इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें