Table of Contents
Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दो दिसंबर तक मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह रहेगा.
हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण पर छाए रहेंगे आंशिक बादल
27 नवंबर की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध के बाद आंशिक बादल छा जाएंगे. मौसम शुष्क रहेगा. 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना है. इस दिन सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
रांची और उसके नजदीकवाले इलाके में ऐसा रहेगा मौसम
रांची और इसके आस-पास के मौसम की बात करें तो सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दो दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रह सकता है.
पिछले 24 घंटे में शुष्क रहा झारखंड का मौसम
झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस गढ़वा केवीके में दर्ज किया गया.
Also Read: Dhanbad Weather: धनबाद में कंपकपाने लगी ठंड, न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
Also Read: Jharkhand Election Result: बीजेपी के ये सांसद नहीं दिला सके अपने क्षेत्र में जीत