रांची : झारखंड का पारा दिन प्रतिदिन लगातार गिरता ही जा रहा है. ऊपर से ठंडी हवाओं ने कनकनी और बढ़ा दी है. मौसम विभाग की मानें तो शीतलहर का प्रकोप आज भी जारी रहेगा. जिन जिलों में शीत लहर की की संभावना जतायी गयी है उनमें बोकारो, धनबाद और रामगढ़ शामिल है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. शनिवार को भी अन्य दिनों तरह सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. दिन चढ़ते ही मौसम साफ हो जाएगा.
न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि राज्य में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन अगले दो दिनों के दौरान कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा. वहीं बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान डाल्टेगंज में दर्ज किया गया.
Also Read: Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में इन 13 जगहों का तापमान 9 डिग्री से कम, 10 जिलों में शीतलहर
शनिवार और रविवार को कितना रहेगा राजधानी का पारा
शनिवार और रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान क्रमशः 8 और 9 डिग्री रहने की संभावना है. लगातार गिर रहे पारा को देखते हुए कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को खेत में लगी सब्जी पर विशेष ध्यान रखने को कहा है. 17 दिसंबर से ठंड और बढ़ने की संभावना है. सुबह में घने कोहरे से परेशानी बढ़ सकती है.
दिसंबर माह में चार डिग्री तक पहुंचा है पारा
मौसम विभाग के आंकड़े पर अगर गौर करें, तो दिसंबर माह में रांची का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वर्ष 2014 में 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस था. वहीं, वर्ष 2018 में 18 दिसंबर को 57.8 मिमी बारिश हुई थी.
Also Read: Kal ka Mausam: मौसम विभाग ने जारी कर दी चेतावनी, झारखंड के इन 3 जिलों में पड़ेगी शीतलहर