Jharkhand Weather: रांची-धनतेरस पर झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और बारिश होने लगी. कोडरमा, गिरिडीह और गढ़वा जिले में कुछ ही देर में मौसम बदल सकता है और गरज के साथ बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
गढ़वा, गिरिडीह और कोडरमा में थोड़ी देर में बारिश
झारखंड के गढ़वा, गिरिडीह और कोडरमा जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने खराब मौसम रहने पर सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.
दक्षिणी भागों में तापमान में होगी वृद्धि
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के दक्षिणी भागों में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे (2-3 डिग्री सेल्सियस) की वृद्धि हो सकती है, जबकि शेष भागों में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.
बुधवार को भी बारिश की संभावना
30 अक्टूबर (बुधवार) को झारखंड के दक्षिणी, मध्य एवं निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ हो सकता है. 31 अक्टूबर को रांची और आसपास के इलाकों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें, तो एक नवंबर से बारिश नहीं होगी. आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.