Kal Ka Mausam: बाबानगरी देवघर का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन झारखंड में सबसे कम रहा. मंगलवार को यहां का न्यूनतम पारा 10.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था, जो बुधवार (25 दिसंबर) को बढ़कर 11.3 डिग्री सेल्सियस हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब और उससे सटे हरियाणा में एक पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र है, जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन में तब्दील हो चुका है. इसका कोई खास असर झारखंड के मौसम पर पड़ेगा, इसकी कोई संभावना नहीं है. गुरुवार (26 दिसंबर) को झारखंड का मौसम कैसा रहेगा, इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आसमान साफ रहेगा.
3 दिन बाद झारखंड के तापमान में 2-3 डिग्री की आएगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि आने वाले 3 दिन तक झारखंड के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 5वें दिन से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ जाएगी. राजधानी रांची में 26 दिसंबर को सुबह में कोहरा छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.
झारखंड के मौसम की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सरायकेला का उच्चतम तापमान सबसे अधिक 27.9 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का मौसम शुष्क रहा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 27.9 डिग्री सेंटीग्रेड सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला में रिकॉर्ड किया गया. झारखंड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेंटीग्रेड देवघर में रहा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें
अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया झारखंड, संताली भाषा को दिलाई संवैधानिक मान्यता
शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, न्यू ईयर से पहले खरसावां में शुरू हुआ ये अभियान