11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर, झारखंड में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

मानसून ट्रफ फालोदी, कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, पुरी से गुजर रहा है. बंगाल की खाड़ी में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा के तटवर्ती इलाके में है. इसके असर से ही बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान एक लो प्रेशर का एरिया बनेगा

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि झारखंड के कई जिलों में वज्रपात के साथ वर्षा होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि 19 जुलाई से 23 जुलाई तक झारखंड में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. मौसम केंद्र ने वज्रपात के साथ वर्षा का अलर्ट भी जारी कर दिया है. कहा है कि रांची में 23 जुलाई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. हर दिन कम से कम एक बार या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 30-31 डिग्री और 23-24 डिग्री रहने की उम्मीद है. बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 74.7 मिलीमीटर वर्षा सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया में हुई है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान राजधानी रांची में दर्ज किया गया, जो 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. श्री आनंद ने यह भी बताया कि मानसून ट्रफ इस वक्त फालोदी, कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, पुरी से गुजर रहा है. बंगाल की खाड़ी में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, वह पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा के तटवर्ती इलाके में है. इसके असर से ही बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान एक लो प्रेशर का एरिया बनेगा, जिसकी वजह से कई जगहों पर वर्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें