रांची : पहाड़ी इलाकों में पड़ी भारी बर्फबारी और वहां से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण झारखंड में कड़ाके ठंड पड़ रही है. सुबह और शाम के वक्त न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला जा रहा है. वहीं अगर हम आज के मौसम की बात करें तो सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा. उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा. फिलहाल स्थिति ये है कि राज्य के एक-दो जिलों को छोड़ दें तो तकरीबन सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है.
क्या कहा है रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अगले 2 दिनों में इसमें गिरावट हो सकती है. 4 जनवरी के बाद से न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ेगा. इस दौरान यह 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. लेकिन 7 जनवरी के बाद मौसम फिर बदलेगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला जाएगा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो जाएगा.
सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची के नामकुम में
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो सबसे अधिक उच्चतम तापमान सिमडेगा के बानो में रिकॉर्ड किया गया. वहां का तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस था. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची के नामकुम में दर्ज किया गया. जहां पारा 5.0 डिग्री था. जबकि राजधानी का पारा भी 8 डिग्री सेल्सयस के आसपास रहा. कोहरे के कारण विजबलिटी कम रही. कोहरे के कारण शुक्रवार को पलामू में एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में दो की जान चली गयी थी.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में अभी ठंड से राहत नहीं, जानें आज के मौसम का हाल