Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में अभी बारिश के आसार हैं. एक अक्टूबर तक राज्य में बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. भारी बारिश भी हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी. दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग, गुमला और सरायकेला खरसावां जिले में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. 26 सितंबर को पलामू प्रमंडल समेत अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
Jharkhand Weather: गरज के साथ हो सकती है बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही. दोपहर बाद तक ये सिलसिला जारी रहा. झारखंड के गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग, गुमला और सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather: वज्रपात का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक वज्रपात हो सकता है. रांची समेत लगभग सभी जिलों में वज्रपात की आशंका है. इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather: भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड के उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा, देवघर, दुमका, धनबाद समेत अन्य जिलों में 26 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.