Table of Contents
Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत झारखंड के 2 जिलों में अगले कुछ घंटों में वर्षा एवं वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि रांची और रामगढ़ में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश होगी.
रांची और रामगढ़ में बारिश-वज्रपात की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, रामगढ़ और रांची जिले में कहीं-कहीं अगले एक से तीन घंटे में गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इस दौरान वर्षा भी हो सकती है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहना चाहिए. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब हो, तो किसान खेतों में न जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
मौसम वैज्ञानिकों की अपील- खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें
इतना ही नहीं, रांची के मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि अगर आप खराब मौसम में कहीं फंस जाएं, तो बिजली के खंभों और पेड़ से दूर रहें. किसी पक्के छत के नीचे शरण ले लें. बाहर तभी निकलें, जब मौसम सामान्य हो जाए. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के 7 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई.
पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में हुई 13 मिलीमीटर वर्षा
पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 13 मिलीमीटर वर्षा हुई. गोड्डा में 12 मिलीमीटर, हजारीबाग में 1.5 मिलीमीटर, पश्चिमी सिंहभूम में 1 मिलीमीटर, बोकारो, गुमला और साहिबगंज में 0.5-0.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची का अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 31.7 सेंटीग्रेड हो गया, जबकि बारिश के बाद जमशेदपुर के तापमान में 1.3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गई.
डालटेनगंज में तापमान घटकर 34.4 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ
डालटेनगंज में हालांकि वर्षा नहीं हुई, लेकिन उच्चतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई. इसके बाद डालटेनगंज का अधिकतम तापमान घटकर 34.4 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. यह सामान्य से 0.9 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. रांची का उच्चतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री और जमशेदपुर का 0.9 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.
Also Read
Kal Ka Mausam: झारखंड में पलामू से गुजर रहा है मानसून ट्रफ, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम