Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में हाड़ कंपानेवाली ठंड कहर बरपा रही है. गर्म कपड़े और अलाव तापने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. राज्य में मौसम का मिजाज बदलेगा. 20 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम समेत चार जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 23 दिसंबर तक राज्य में सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान है. रांची और उसके नजदीक के इलाकों में भी इसी तरह का मौसम रहेगा.
Jharkhand Weather: अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि
झारखंड में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
Jharkhand Weather: सुबह में छाया रहेगा कोहरा
झारखंड में बुधवार (18 दिसंबर) की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान मुख्यत: साफ रह सकता है. 19 दिसंबर की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा.
Jharkhand Weather: 20 दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश
झारखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा. 20 दिसंबर को राज्य के दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां) में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. 21 से 23 दिसंबर तक झारखंड में सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रह सकता है.
Jharkhand Weather: 20 और 21 दिसंबर को छाए रहेंगे बादल
रांची और नजदीके के इलाकों में सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहने का अनुमान है. 20 और 21 दिसंबर की सुबह में कोहरा छाया रह सकता है. उसके बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
Jharkhand Weather:सभी जिलों के अधिकतम-न्यूनतम तापमान
Also Read:पहाड़ों पर बर्फबारी से झारखंड में कड़ाके की ठंड, मैक्लूस्कीगंज का पारा 1 डिग्री के करीब