रांची : झारखंड में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. जी, हां मौसम विभाग की माने तो मॉनसून के आने के संकेत मिलने लगे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 21 या 22 जून तक झारखंड के कुछ हिस्सों में मॉनसून दाखिल हो सकता है. इसके संताल के रास्ते झारखंड में आने के संकेत हैं. झारखंड में मॉनसून आने के पांच-छह दिनों में पूरे राज्य में मॉनसून की बारिश होने लगेगी. इसके बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी.
पलामू में चल रही है भीषण लू
फिलहाल, पलामू प्रमंडल के साथ मध्य झारखंड के कुछ हिस्सों में भीषण लू चल रही है. मंगलवार को भी पलामू प्रमंडल के गढ़वा, डालटनगंज के अलावा रामगढ़ समेत राज्य के कई जिलों में लू की स्थिति रही. बोकारो जिले में गर्म हवाओं की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार, दक्षिणी-पूर्व मॉनसून के झारखंड में आने के संकेत मिलने लगे हैं. मॉनसून का सकारात्मक असर दिख रहा है. अगले तीन-चार दिनों में झारखंड के कुछ हिस्सों में मॉनसून की बारिश हो सकती है. इसके बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि की गिरावट आ सकती है.
ओरमांझी में हुई 33 मिमी के आसपास बारिश
पिछले 24 घंटे में राजधानी के ओरमांझी में सबसे अधिक करीब 33 मिमी के आसपास बारिश हुई. गुमला के चैनपुर में 25 और बसिया में 20 मिमी बारिश हुई. मंगलवार सुबह रांची के कई हिस्सों में भी छिटपुट बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 जून को केवल पलामू प्रमंडल में लू की चेतावनी जारी की है. 20 से 24 जून तक राजधानी रांची के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है. मंगलवार को सबसे अधिक गर्मी गढ़वा में रही, जहां का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेसि से पार रहा. वहीं, राजधानी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेसि से अधिक रहा.