Jharkhand Weather Forecast|झारखंड में गर्मी कहर बरपा रहा है. 6 अप्रैल तक झारखंड के पूर्वी भागों में लू की चेतावनी जारी की गई है. इसके बाद बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. गरज के साथ कुछ जगहों पबर बारिश एवं वज्रपात भी होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने यह जानकारी दी है.
दो दिन तेज हवाएं चलने और वज्रपात की आशंका
अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि 4 से 6 अप्रैल तक झारखंड के कई हिस्सों में लू चलेगी. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 4 अप्रैल को दक्षिण पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर लू की स्थिति देखी जा सकती है. वहीं 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को कुछ-कुछ जगहों पर लू चलेगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद 7 और 8 अप्रैल को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. इन दो दिनों के दौरान तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात होने की भी संभावना है. इससे तपती गर्मी से तो राहत मिलेगी, लेकिन इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि हो सकती है.
2-3 डिग्री बढ़ने के बाद आएगी तापमान में गिरावट
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने के बाद इसमें धीरे-धीरे गिरावट भी आएगी. उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल से लेकर अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी और उसके बाद अगले 2 दिन में उच्चतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट हो सकती है. 5 अप्रैल को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. इसके बाद 7 अप्रैल से कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. 8 और 9 अप्रैल को भी तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात होने की संभावना है उन्होंने कहा कि हल्की वर्षा से लोगों को तत्काल तो राहत मिलेगी, लेकिन 10 अप्रैल से जब आसमान साफ होगा, तो एक बार फिर भीषण गर्मी झेलनी होगी.
झारखंड का उच्चतम तापमान 41.8 डिग्री सेंटीग्रेट हुआ
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहा. झारखंड के मौसम की बात करें, तो यहां का उच्चतम तापमान 41.8 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया. सरायकेला में उच्चतम तापमान सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया, जबकि लोहरदगा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. झारखंड के किसी भी हिस्से में इस दौरान बारिश नहीं हुई.
Jharkhand Weather: इन 11 जिलों में लू का येलो अलर्ट
पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले में 7 अप्रैल तक लू चलेगी. मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में 8 और 9 अप्रैल को होगी बारिश
गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रांची, रामगढ़, खूंटी, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में गरज के साथ बारिश की आशंका है.