Jharkhand Weather: सावधान! झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश हो रही है. बादल गरज रहे हैं. बिजली कड़क रही है. तेज हवाएं चल रहीं हैं. इसलिए सुरक्षित जगह पर रहें. बाहर जाना है, तो मौसम के सामान्य होने तक इंतजार करें. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए रांची शहर में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी दी.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र की ओर से बृहस्पतिवार (20 जून) की शाम को एक अलर्ट जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि 2-3 घंटे में गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने की प्रबल संभावना है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. इसके थोड़ी ही देर बाद रांची क मौसम बदल गया. गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई.
सावधान रहें लोग, घरों से बाहर न निकलें
मौसम वैज्ञानिक ने कहा चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि रांची शहर और उसके आसपास रहने वाले लोग सावधानी बरतें. घरों से बाहर न निकलें. मौसम के खराब होने की स्थिति में सुरक्षित जगहों पर शरण ले लें. बिजली के खंभे या पेड़ों से हर हाल में दूर रहें. अगर घर से बाहर निकलना जरूरी हो, तो भी मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
रांची का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक
बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान रांची का अधिकतम तापमान 4.2 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 33.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. हालांकि, अभी भी यह सामान्य से 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 6.4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आई है. अब रांची का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री है, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है.
हिनू सबसे गर्म जगह, यहीं हुई सबसे ज्यादा 39.4 मिमी वर्षा
इससे पहले बुधवार को रांची में हिनू सबसे ज्यादा गर्म जगह रहा, जबकि बारिश भी यहीं सबसे ज्यादा हुई. रांची के हिनू में 39.4 मिलीमीटर वर्षा हुई. टाटीसिल्वे में 12 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि नामकुम में 28 मिलीमीटर वर्षापात हुआ. मौसम केंद्र के मुताबिक, हिनू का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा, जबकि टाटीसिल्वे का 37.4 डिग्री और नामकुम का 36.5 डिग्री सेंटीग्रेड.
इसे भी पढ़ें
Kal ka Mausam : झारखंड की ओर बढ़ रहा मानसून, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
कल का मौसम: झारखंड में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात, इन जिलों में येलो अलर्ट
School Time Change: झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
Monsoon Update: 12 जिलों में बारिश, पलामू संभाग को लू से राहत नहीं, इस दिन झारखंड पहुंचेगा मानसून
Jharkhand Weather: मानसून से पहले रांची समेत कई जिलों में हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना