Table of Contents
लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव 2024 के लिए झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. खूंटी, बोकारो समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Jharkhand Weather: खूंटी में बारिश का येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने सोमवार (13 मई) को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि खूंटी जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकतीं हैं.
मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश की जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने इसके पहले बोकारो, चतरा, गढ़वा, पलामू, गुमला, हजारीबाग, लोहरदगा, रामगढ़ और रांची जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के बीच बारिश की चेतावनी जारी की थी. कहा कि मौसम को देखते हुए लोग सावधान और सतर्क रहें. मौसम खराब होते ही सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लें. बिजली के खंभों से दूर रहें. बारिश की स्थिति में पेड़ के नीचे शरण न लें.
खराब मौसम के दौरान किसानों को खेतों में न जाने की सलाह
मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान वे खेतों में न जाएं. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. मौसम सामान्य होने के बाद ही खेतों की ओर जाएं, क्योंकि तेज हवाओं के झोंके के साथ उपरोक्त जिलों में बारिश तो होगी ही, कई जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है.
धीरे-धीरे बढ़ेगा झारखंड का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि हो सकती है. 14 मई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद 15 से 18 मई तक आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. 19 मई को फिर उत्तर-पूर्वी भागों में गरज के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है.
रांची में 15 मई तक छाए रहेंगे आंशिक बादल
राजधानी रांची में 15 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. लेकिन मौसम शुष्क ही रहेगा. 16 मई से आसमान भी साफ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है.
झारखंड में इन जगहों पर हुई बारिश
रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हुई. इस दौरान आंधी भी चली. सबसे ज्यादा 10 मिमी वर्षा पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में हुई. सबसे अधिक 39.8 डिग्री सेंटीग्रेड उच्चतम तापमान डालटेनगंज में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड चाईबासा में दर्ज किया गया.
Also Read
आने वाले 4 दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें IMD अपडेट
Jharkhand Weather: फिर बदलेगा झारखंड का मौसम, बारिश-वज्रपात के आसार