Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची का तापमान एक बार फिर 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. रांची का पारा पिछले 8 दिनों से 40 डिग्री के पार है. 8 दिन में दो बार पारा 41 सेंटीग्रेड से अधिक रहा.
- सबसे गरम रहा सरायकेला, पारा 45.9 सेसि, पलामू भी 45 पार
- पाकुड़ व साहिबगंज को छोड़ सभी जिलों का पारा 40 डिग्री के पार
रांची में 17 जून से घट सकता है तापमान
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक का कहना है कि 17 जून से राजधानी का तापमान गिर सकता है. 19 जून को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेसि के आसपास रहने का अनुमान है. यानी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. बारिश होने की भी संभावना है.
19 जून के बाद झारखंड में मानसून आने के संकेत
मौसम केंद्र का अनुमान है कि 17 जून तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू (Heat Wave) की स्थिति बनी रहेगी. 18 जून को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. 19 जून के बाद ही झारखंड में मानसून आने के संकेत हैं.
आज भी पलामू एवं कोल्हान प्रमंडल में चल सकती है लू
मौसम केंद्र के अनुसार, 16 जून को पलामू तथा कोल्हान प्रमंडल में कहीं-कहीं लू चल सकती है. 17 जून को पलामू प्रमंडल में लू की चेतावनी जारी की गयी है. इसके बाद गर्मी रहेगी, लेकिन लू कम चलेगी.
झारखंड में गर्मी का कहर जारी
झारखंड में गर्मी का कहर जारी है. राज्य के दो जिलों पाकुड़ (38) व साहिबगंज (37) को छोड़कर सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक है. शनिवार को सबसे अधिक तापमान सरायकेला-खरसांवा का रहा.
सरायकेला-खरसावां का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेंटीग्रेड
यहां का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पलामू प्रमंडल का तापमान भी 45 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक रहा. सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम, पलामू तथा रांची में लू चली.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर, 17 से लू से राहत मिलने की उम्मीद
Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी का कहर जारी, 15 जून को इन जिलों में भीषण हीट वेव चलने की संभावना
Jharkhand Weather: कहर ढा रही है गर्मी, झारखंड में अलग अलग इलाकों के लिए पहली बार रेड अलर्ट जारी