20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: झारखंड के 5 जिलों में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने झारखंड के 5 जिलों में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी दी है. कहा है कि साहिबगंज, दुमका, गोड्डा और पाकुड़ में कुछ घंटे में मौसम बदलेगा.

Jharkhand Weather: झारखंड के 5 जिलों में अगले कुछ घंटों में वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि संताल परगना के 4 जिलों के साथ-साथ गिरिडीह में भी अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी होने की प्रबल संभावना है.

संताल परगना के इन 4 जिलों में वर्षा-बिजली गिरने की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी में कहा है कि पाकुड़, साहिबगंज, दुमका और गोड्डा के साथ-साथ गिरिडीह जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात भी होने की संभावना है. इसलिए सावधान और सतर्क रहें.

आसमान में छाए रहेंगे हल्के बादल – बीएयू

उधर, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू रांची) के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र ने कहा है कि 3 सितंबर को झारखंड में लगभग 6 मिलीमीटर वर्षा हो सकती है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है.

दक्षिण-पश्चिम की ओर चल रही हवाएं

बीएयू के मौसम वैज्ञानिक अनुराग सनड्या ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि बुधवार (3 सितंबर) को सापेक्षिक आर्द्रता 62 से 94 प्रतिशत के बीच रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण-पश्चिम की ओर हल्की हवाएं चल रही हैं, जिसकी रफ्तार 6 किलोमीटर के आसपास है.

4 सितंबर को आसमान में 8 मिमी वर्षा होने की उम्मीद

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 4 सितंबर को बादल छाए रहेंगे. 8 मिलीमीटर वर्षा होने की उम्मीद है. सापेक्षिक आर्द्रता 59 से 91 प्रतिशत के बीच रहेगा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा. हवा की दक्षिणी-पश्चिमी हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.

झारखंड में 7 सितंबर तक होगी हल्की वर्षा

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. 7 सितंबर तक हल्की वर्षा होने की संभावना है. तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. हवा की गति सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. कृषि विश्वविद्यालय की ओर से किसानों को कुछ खास सलाह दी गई है.

किसानों को बीएयू की सलाह

  • अगले 5 दिन तक झारखंड में बारिश होगी.
  • किसान अपने खेतों की मेड़ों को दुरुस्त रखें, ताकि खेत में जल जमाव हो सके.
  • दलहनी फसलों एवं सब्जियों की खेतों में जल निकासी की व्यवस्था कर लें.
  • फसलों के वनस्पति से प्रजनन चरण के दौरान किसान उपज में सुधार और तनाव को कम करने के लिए 2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर बोरान का प्रयोग करें.
  • वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए आने वाले दिनों में बुआई, उर्वर, कीटनाशक का प्रयोग कर सकते हैं.
  • खड़ी फसलों में मिट्टी की नमी को बनाए रखने के लिए पुआल का इस्तेमाल करें.
  • धान की फसल में जल संचय बनाए रखने के लिए खेत की मेड़ों को स्वस्थ रखें.
  • सफेद मक्खी और रस चूसने वाले कीटों पर नजर रखें और फसलों की लगातार निगरानी करें.

झारखंड का मौसम कैसा है

झारखंड में इन दिनों वर्षा का सीजन चल रहा है. बीएयू रांची के मौसम विभाग ने कहा है कि 7 सितंबर तक झारखंड में बारिश होगी. इसलिए किसानों को फसल के अनुरूप खेत तैयार कर लेना चाहिए. फसल के अनुरूप खेत में जलजमाव और जल की निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए.

कल का मौसम कैसा रहेगा

झारखंड में कल आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. 8 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.

Also Read

Jharkhand Weather: रांची में बदला मौसम का मिजाज, हुई झमाझम बारिश

Kal Ka Mausam: कमजोर पड़ा मानसून, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें