21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: झारखंड का तापमान फिर 39 डिग्री के पार, इन जिलों में 2 दिन होगी बारिश, फिर 4-5 डिग्री तक गिरेगा पारा

Jharkhand Weather: झारखंड का तापमान फिर 39 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग ने 2 दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद तापमान घटेगा.

Jharkhand Weather Update Today: झारखंड का तापमान एक बार फिर 39 डिग्री के पार चला गया है. लेकिन, सुकून की खबर यह है कि दो दिन तक प्रदेश में बारिश होगी. अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरेगा.

Jharkhand Weather Update Today: 4-5 डिग्री गिरेगा तापमान

यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र की ओर से दी गई है. मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आ सकती है. लेकिन, इसके बाद 4 दिन में 4 से 5 डिग्री तक तापमान में वृद्धि होगी. इससे लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

11 और 12 अप्रैल को झारखंड में कई जिलों में वर्षा की संभावना

उन्होंने बताया कि 11 और 12 अप्रैल को झारखंड के कई जिलों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. 11 अप्रैल को सूबे दक्षिणी तथा उससे सटे मध्य भागों में कुछ जगहों पर हल्के दर्जे की वर्षा होगी, जबकि 12 अप्रैल को सूबे के पश्चिमी, दक्षिणी तथा उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 13 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा.

14 अप्रैल को झारखंड के इन इलाकों में बारिश होने की संभावना

इसके बाद 14 अप्रैल को झारखंड के दक्षिणी तथा उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 11 अप्रैल को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां और रांची में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर रहने का अनुमान है.

Also Read : झारखंड के इन 4 जिलों में होगी बारिश, 4 डिग्री तक गिरेगा न्यूनतम तापमान, जानें कैसा रहेगा मौसम

12 अप्रैल को 16 जिलों में होगी बारिश, चलेगी तेज हवाएं

अभिषेक आनंद ने बताया कि 12 अप्रैल को झारखंड के 16 जिलों (पश्चिमी, दक्षिणी तथा उससे सटे मध्य भागों में) कहीं-कहीं तेज हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. वज्रपात भी हो सकता है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर रह सकती है.

झारखंड में सबसे ज्यादा सिमडेगा में हुई 12 मिलीमीटर वर्षा

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा सिमडेगा जिले में हुई. यहां 12 मिलीमीटर वर्षापात हुआ. सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला जिले में रिकॉर्ड किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची का रहा, जो 18.9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.

Also Read : Jharkhand Weather Forecast : बीमार कर रहा है मौसम, दिन में गरमी और रात में कनकनी

रांची में 4.3 मिलीमीटर वर्षा से मौसम हुआ सुहाना

बता दें कि सिमडेगा (एडब्ल्यूएस) में पिछले 24 घंटे के दौरान 12 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सिमडेगा में 9.2 मिलीमीटर, सिमडेगा के ही कुरडेग में 5.2 मिलीमीटर, पाकरटांड़ में 2.4 मिलीमीटर, राजधानी रांची में 4.3 मिलीमीटर, टाटीसिल्वे के सीआईटी में 0.2 मिलीमीटर और गुमला जिले के कामडारा में 2.2 मिलीमीटर और गुमला (एडब्ल्यूएस) में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई.

12 अप्रैल को झारखंड के इन जिलों में होगी वर्षा

  • गढ़वा
  • पलामू
  • चतरा
  • लातेहार
  • लोहरदगा
  • गुमला
  • सिमडेगा
  • खूंटी
  • रांची
  • रामगढ़
  • बोकारो
  • पश्चिमी सिंहभूम
  • सरायकेला-खरसावां
  • पूर्वी सिंहभूम

13-14 अप्रैल को इन जिलों में होगी बारिश

  • गढ़वा
  • पलामू
  • चतरा
  • लातेहार
  • लोहरदगा
  • गुमला
  • सिमडेगा
  • खूंटी
  • रांची
  • रामगढ़
  • बोकारो
  • पश्चिमी सिंहभूम
  • सरायकेला-खरसावां
  • पूर्वी सिंहभूम
  • कोडरमा
  • हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें