8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : झासा का चुनाव 19 जनवरी को

30 दिसंबर तक होगा नामांकन

रांची. झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) के चुनाव का ऐलान हो गया है. यह राज्यस्तरीय सरकारी चिकित्सकों का संगठन है. 16 दिसंबर से नामांकन के लिए आवेदन मांगा गया है. नामांकन 30 दिसंबर तक चलेगा. चुनाव 19 जनवरी 2025 को होगा. सदर अस्पताल रांची में झासा के चीफ इलेक्शन कमिश्नर डॉ लाल मांझी की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने बताया कि नये सत्र 2024-26 के लिए चुनाव का निर्णय लिया गया. इसमें झासा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयोजक, संयुक्त सचिव व अन्य पदों के लिए चुनाव होगा.

यूनियन ने पहली जनवरी से पूर्व वेतन भुगतान की मांग की

रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की बैठक रविवार को राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा कि औद्योगिक शांति बनाये रखते हुए उत्पादन करना समय की मांग है. मार्च तक उपलब्ध संसाधन का उपयोग करते हुए उत्पादन करना है. एफएफपी प्लांट के शॉप संख्या-दो में लगभग एक वर्ष बाद पांच टन का हीट ट्रीटमेंट (ढलाई) किया गया है. उन्होंने प्रबंधन से कर्मियों को मेडिकल बीमा, इएसआइ, पीएफ लोन, बैंक से पर्सनल लोन, स्कूल फीस में राहत और पहली जनवरी के पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की. बैठक में गिरीश कुमार चौहान, दिलीप कुमार, भोला साव, दिलीप कुमार सिंह, राममोहन बैठा, सीएस दास, अजय कुमार, रमेश पांडेय, सुधीर मिश्रा, जगन्नाथ राम, धनंजय श्रीवास्तव, जेकेएन शाहदेव ने भी विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें